भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में बीती देर रात को अज्ञात बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूट ले गए. पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और एक कर्मचारी के सिर पर अवैध हथियार के बट से हमला कर घायल कर दिया. घटना की सूचना पाकर देर रात को ही पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए, लेकिन प्रारंभिक जांच में फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है.
सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 10.30 बजे महुआ-सिनपिनी क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प पर लूट और फायरिंग होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उधर लखनपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पेट्रोल पम्प के दो कर्मचारियों ने बताया कि रात करीब 10.15 बजे दो बाइक पर सवार होकर 4-5 बदमाश आए. उन्होंने पहले पेट्रोल भरवाया और उसके बाद अवैध कट्टा निकालकर कर्मचारियों पर तान दिया. एक बदमाश ने कर्मचारी के सिर पर अवैध कट्टा के बट से हमला किया, जिससे कर्मचारी घायल हो गया.
पढ़ेंः चंबल में फिर चली बंदूकें! जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में 6 की मौत, 9 पर दर्ज हुई Fir
बदमाश पीड़ित कर्मचारियों से डेढ़-दो हजार की नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. कर्मचारियों ने बताया कि आरोपी जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर स्क्रीन तोड़ गए. एसएचओ अरुण चौधरी ने बताया कि मौके से सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है. फिलहाल फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आसपास के होटल वालों से भी घटना के संबंध में बात की लेकिन किसी ने फायरिंग की घटना की पुष्टि नहीं की है. ना ही मौके से कारतूस के खाली खोल बरामद हुए हैं.