भरतपुर. जिले में जिला कुश्ती संघ (इंडियन स्टाइल) व श्री भूरी सिंह व्यायामशाला द्वारा राजस्थान सरकार के खेल विभाग, नगर निगम और जन सहयोग से शनिवार को दो दिवसीय लोहागढ़ केसरी कुश्ती दंगल का शुभारंभ हुआ. लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित दंगल में राजस्थान समेत अन्य राज्यों के 90 पहलवान अपना इसमें दमखम दिखा रहे हैं.
कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने किया. अध्यक्षता जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष लूपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में फोर्टी के अध्यक्ष अनुराग गर्ग व पशुधन विभाग के उपनिदेशक डॉ.गजेंद्र सिंह चाहर रहे.
पढ़ें: भरतपुर: कामां और नगर की 41 ग्राम पंचायतों में मतदान कल, चुनाव सामग्री के साथ मतदान दल रवाना
दंगल के संयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया कि, दंगल में केसरी, कुमार, किशोर सहित बसंत मुकाबलों में कुल 90 पहलवान भाग ले रहे हैं. शनिवार को दूसरे दौर के मुकाबले हुए. केसरी के सेमीफाइनल में अशोक बांसरोली, मनीष उसरानी, सुमित दिल्ली और मोनू छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली ने प्रवेश किया.
कुमार खिताब में मनोज परमदरा, नवीन रोहतक, श्रवण छत्रसाल दिल्ली, सचिन रोहतक, सुमित दिल्ली, गुरमीत, दीपक नूरपुर, अरुण दिल्ली ने मुकाबले जीते। साथ ही किशोर व बसंत के भी दूसरे दौर के मुकाबले सम्पन्न हुए. चुन्नी कप्तान ने बताया कि, रविवार को दंगल का सेमीफाइनल और फाइनल कुश्ती दोपहर 2 बजे से होगा.
आखिरी कुश्ती की इनामी राशि इस बार 1 लाख रुपए रखी गई है. निर्णायक मंडल में लाखन पहलवान, सत्य प्रकाश गौतम, नरेंद्र, गंगा सिंह, भगवान सिंह, तेजेंद्र लाला और अर्जुन सिंह रहे वहीं कोचों ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और अध्यक्ष ने सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन भी किया.