ETV Bharat / state

स्थानीय विधायक पहुंची कामां, कहा बृज महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगी बात - bharatpur news

भरतपुर के कामां में बुधवार को स्थानीय विधायक जाहिदा खान पहुंची. यहां उन्होंने मीडिया से बृज महोत्सव को लेकर चल रहे विरोध प्रर्दशन पर बात करते हुए कहा कि, वे जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से महोत्सव के बजट को लेकर बात करेंगी.

स्थानीय विधायक पहुंची कामां, Local MLA reached kaman
स्थानीय विधायक पहुंची कामां
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:21 AM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में ब्रज महोत्सव को लेकर लगातार कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय विधायक जाहिदा खान कामां पहुंचीं. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ब्रज महोत्सव को लेकर जयपुर जाकर, राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी.

स्थानीय विधायक पहुंची कामां

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब ब्रज महोत्सव के लिए पर्यटक विभाग की ओर से मना किया गया था, तो कामां वासियों ने विधायक होने के नाते खबर करना भी जरूरी नहीं समझा. लेकिन मैं इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए, जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से बात करूंगी और महोत्सव के लिए बजट स्वीकृत कराया जाएगा.

विधायक जाहिदा खान ने बताया कि हर वर्ष कामां में ब्रज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन इस बार पर्यटक विभाग की ओर से महोत्सव आयोजन को लेकर बजट स्वीकृत नहीं किया गया. जिसके बाद मामला जानकारी में आया, तो विभागीय अधिकारियों सहित उच्च अधिकारियों से वार्ता कर, कामां में ब्रज महोत्सव आयोजन कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किए गए थे. पर्यटक विभाग की ओर से कामां में 6 मार्च को बृज महोत्सव आयोजन को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई थी.

पढ़ें: अलवर : आखिर क्यों बुजुर्ग ने मांगी परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति...जानिए

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि आयोजित होने वाले बृज महोत्सव में दिन के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से दिन के कार्यक्रम आयोजन कराने के संबंध में विचार विमर्श किए जा रहे हैं. जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर, पहले की भांति ब्रज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराने के प्रयास किए जाएंगे.

विधायक का कहना है कि कुछ लोग ब्रज महोत्सव को लेकर राजनीति कर रहे हैं. जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बृज महोत्सव लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है. क्षेत्र के लोगों की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. लोग राजनीति को छोड़कर सहयोग करें. जयपुर जाकर संबंधित अधिकारी और मुख्यमंत्री से वार्ता कर, बजट को स्वीकृत कराकर आयोजन पूर्व की भांति कराए जाएंगे.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में ब्रज महोत्सव को लेकर लगातार कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. जिसके बाद बुधवार को स्थानीय विधायक जाहिदा खान कामां पहुंचीं. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ब्रज महोत्सव को लेकर जयपुर जाकर, राज्य के मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी.

स्थानीय विधायक पहुंची कामां

इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से नाराजगी जताते हुए कहा कि जब ब्रज महोत्सव के लिए पर्यटक विभाग की ओर से मना किया गया था, तो कामां वासियों ने विधायक होने के नाते खबर करना भी जरूरी नहीं समझा. लेकिन मैं इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए, जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से बात करूंगी और महोत्सव के लिए बजट स्वीकृत कराया जाएगा.

विधायक जाहिदा खान ने बताया कि हर वर्ष कामां में ब्रज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. लेकिन इस बार पर्यटक विभाग की ओर से महोत्सव आयोजन को लेकर बजट स्वीकृत नहीं किया गया. जिसके बाद मामला जानकारी में आया, तो विभागीय अधिकारियों सहित उच्च अधिकारियों से वार्ता कर, कामां में ब्रज महोत्सव आयोजन कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किए गए थे. पर्यटक विभाग की ओर से कामां में 6 मार्च को बृज महोत्सव आयोजन को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई थी.

पढ़ें: अलवर : आखिर क्यों बुजुर्ग ने मांगी परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति...जानिए

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि आयोजित होने वाले बृज महोत्सव में दिन के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से दिन के कार्यक्रम आयोजन कराने के संबंध में विचार विमर्श किए जा रहे हैं. जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात कर, पहले की भांति ब्रज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कराने के प्रयास किए जाएंगे.

विधायक का कहना है कि कुछ लोग ब्रज महोत्सव को लेकर राजनीति कर रहे हैं. जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बृज महोत्सव लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है. क्षेत्र के लोगों की आस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. लोग राजनीति को छोड़कर सहयोग करें. जयपुर जाकर संबंधित अधिकारी और मुख्यमंत्री से वार्ता कर, बजट को स्वीकृत कराकर आयोजन पूर्व की भांति कराए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.