ETV Bharat / state

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड, पर्यटकों में भय का माहौल

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में एक लेपर्ड घुस चुका था. लेपर्ड की लोकेशन को ट्रैस कर उसका पता लगा लिया गया है. वहीं पर्यटकों में इसके आ जाने से भय का माहौल व्याप्त है.

केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड और उद्यान अधिकारी
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 5:00 PM IST

भरतपुर. जिले में बीते 6 अप्रैल को केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के टीम को पता चला की वहां पर लेपर्ड घुस चुका है. ऐसे में विभाग की टीम ने उसके पगमार्क को देखकर उसका पता लगाया. साथ ही रोजाना रात को जंगल में स्थित कैमरों में लेपर्ड का फोटो भी लिया गया. जहां उसकी लोकेशन का पता चला की लेपर्ड कोला डहर में है.

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड

बता दें कि लेपर्ड को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी गई है. साथ ही उसकी लोकेशन भी ट्रैस की जा रही है. साथ ही उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है की वे अपना ध्यान रखें और अकेले घुमने ना जाएं. ऐसे में उद्यान के अधिकारी ने बताया कि लेपर्ड को जल्द ही पकड़कर रणथम्भौर या सरिस्का पक्षी उद्यान में भेज दिया जाएगा. रविवार रात करीब साढे 10 बजे जंगल में स्थित नाईट विजन कैमरों में लेपर्ड का फोटो लिया गया है, जिससे लेपर्ड के मूमेंट की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. हालांकि लेपर्ड का मूमेंट ज्यादातर जंगल के इंटेरियर एरिया में है. जहां पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाता है. उद्यान प्रशासन की टीम भी जगह- जगह तैनात है.

गौरतलब है की उद्यान में लेपर्ड के घुस जाने के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों में भी डर का माहौल व्याप्त है, जिसकी वजह से पर्यटक एक सीमित जगह तक ही भ्रमण के लिए जा पा रहे हैं. केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान जहां एशिया और यूरोप देशों से अप्रवासी पक्षी यहां आते हैं और ब्रीडिंग कर बच्चे जन्म के बाद अपने बच्चों को लेकर गर्मी शुरू होते ही वहां से अपने देशों के लिए वापस लौट जाते हैं.

भरतपुर. जिले में बीते 6 अप्रैल को केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के टीम को पता चला की वहां पर लेपर्ड घुस चुका है. ऐसे में विभाग की टीम ने उसके पगमार्क को देखकर उसका पता लगाया. साथ ही रोजाना रात को जंगल में स्थित कैमरों में लेपर्ड का फोटो भी लिया गया. जहां उसकी लोकेशन का पता चला की लेपर्ड कोला डहर में है.

भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में घुसा लेपर्ड

बता दें कि लेपर्ड को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी गई है. साथ ही उसकी लोकेशन भी ट्रैस की जा रही है. साथ ही उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है की वे अपना ध्यान रखें और अकेले घुमने ना जाएं. ऐसे में उद्यान के अधिकारी ने बताया कि लेपर्ड को जल्द ही पकड़कर रणथम्भौर या सरिस्का पक्षी उद्यान में भेज दिया जाएगा. रविवार रात करीब साढे 10 बजे जंगल में स्थित नाईट विजन कैमरों में लेपर्ड का फोटो लिया गया है, जिससे लेपर्ड के मूमेंट की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है. हालांकि लेपर्ड का मूमेंट ज्यादातर जंगल के इंटेरियर एरिया में है. जहां पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाता है. उद्यान प्रशासन की टीम भी जगह- जगह तैनात है.

गौरतलब है की उद्यान में लेपर्ड के घुस जाने के बाद से यहां आने वाले पर्यटकों में भी डर का माहौल व्याप्त है, जिसकी वजह से पर्यटक एक सीमित जगह तक ही भ्रमण के लिए जा पा रहे हैं. केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान जहां एशिया और यूरोप देशों से अप्रवासी पक्षी यहां आते हैं और ब्रीडिंग कर बच्चे जन्म के बाद अपने बच्चों को लेकर गर्मी शुरू होते ही वहां से अपने देशों के लिए वापस लौट जाते हैं.

Intro:भरतपुर_08--04-2019


हैडलाइन - केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उधान में लेपर्ड आने से पर्यटकों में भय 


वर्जन  - डॉ अजित उचोई,निदेशक केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उधान भरतपुर 

ट्रांस्क्रिप्ट--विगत 6 अप्रैल को उधान के टीम को पता चला की उधान में लेपर्ड आ चूका है और टीम ने उसके पगमार्क देखकर इसका पता लगाया साथ ही रोजाना रात्रि को जंगल में स्थित कैमरों में लेपर्ड का फोटो भी लिया गया है जहाँ उसकी लोकेशन का पता चला की लेपर्ड कोला डहर में है | लेपर्ड को पकड़ने वाली टीम तैनात है साथ ही उसकी लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है और उधान में आने वाले पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की गयी है की वह अपना ध्यान रखे व् अकेले भ्रमण नहीं करें | 


विज़ुअल्स डिटेल्स_विज़ुअल्स में केवलदेव राष्ट्रीय पक्षी उधान के शॉट्स,कैमरे में लिया गया लेपर्ड का फोटो और बाइट सम्मलित है | 


भरतपुर - राजस्थान के भरतपुर में स्थित विश्व विरासत केवलादेव राष्टीय पक्षी उधान में दो दिन पहले लेपर्ड आ चुका है जिसके बाद उधान प्रशासन भी हरकत में आया और जंगल में लगे कैमरों में लेपर्ड का फोटो भी आ चुका है जिससे उसकी लोकेशन का पता चला है की लेपर्ड का मूमेंट उधान के कोला डहर सेक्टर में है | 

उधान में लेपर्ड के होने के बाद प्रशासन ने यहाँ आने वाले पर्यटकों को चेतावनी जारी कर दी है की यहाँ लेपर्ड है और अपना ध्यान रखे व् भ्रमण के लिए अकेले नहीं जाये | लेपर्ड को पकड़ने के लिए टीम तैनात की गयी है जो लेपर्ड की लोकेशन ले रहे है और उसको पकड़कर रणथम्भोर या सरिस्का के लिए भेजा जायेगा | 

आज विगत देर रात को 10:29 बजे जंगल में स्थित नाईट विज़न कैमरों में लेपर्ड का फोटो लिया गया है जिससे लेपर्ड के मूमेंट की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है | हालाँकि लेपर्ड का मूमेंट ज्यादातर जंगल के इंटेरियर एरिया में है और जहाँ पर्यटकों को जाने नहीं दिया जाता है | उधान प्रशासन की टीम भी जगह जगह तैनात है और मॉनिटरिंग में लगी हुई है | गौरतलब है की उधान में लेपर्ड के होने के बाद यहाँ आने वाले पर्यटकों में भी डर का माहौल व्याप्त है जिसकी बजह से पर्यटक एक सीमित जगह तक ही भ्रमण के लिए जा पा रहे है | 

केवलादेव रास्ट्रीय पक्षी उधान जहाँ एसिया व् यूरोप देशों से अप्रवासी पक्षी यहाँ आते है और ब्रीडिंग कर बच्चे जन्म के बाद अपने बच्चों को लेकर गर्मी शुरू होते ही यहाँ से अपने देशों के लिए बापस लौट जाते है | 




Body:Leopard in park


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.