डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के दौरान राजकीय रैफरल चिकित्सालय में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की ओर से 'पहला सुख निरोगी काया' विषय पर खंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया.
इस दौरान कोविड-19 संक्रमित महामारी से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. गजेन्द्र पाल ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और गंभीर अवस्था वाली गर्भवती महिलाओं से दूरी बनाएं. उन्होंने बताया कि ठंडे पेय पदार्थों, आइसक्रीम आदि से भी बचें और गर्म पानी के साथ आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें.
पढ़ें- भरतपुर के RBM जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों की हो सकेगी कीमोथेरेपी
इस मौके पर BCMO डॉ. हिमांशु पाराशर ने स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की अवधारणा के तहत नियमित दिनचर्या, प्रातःकालीन भ्रमण, संतुलित आहार और योग करने की सलाह दी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि के उपयोग सहित सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उपयुक्त नियमों का पालन करने से निश्चित ही निरोगी काया को प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे.