ETV Bharat / state

भरतपुर: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर हुआ व्याख्यान मेले का आयोजन - कोरोना वायरस

भरतपुर के डीग में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राजकीय रैफरल चिकित्सालय में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की ओर से 'पहला सुख निरोगी काया' विषय पर किए गए इस आयोजन में महामारी से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई.

Corona Virus Awareness Campaign Deeg Bharatpur
व्याख्यान मेले का आयोजन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 1:07 AM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के दौरान राजकीय रैफरल चिकित्सालय में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की ओर से 'पहला सुख निरोगी काया' विषय पर खंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया.

व्याख्यान मेले का आयोजन

इस दौरान कोविड-19 संक्रमित महामारी से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. गजेन्द्र पाल ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और गंभीर अवस्था वाली गर्भवती महिलाओं से दूरी बनाएं. उन्होंने बताया कि ठंडे पेय पदार्थों, आइसक्रीम आदि से भी बचें और गर्म पानी के साथ आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें.

पढ़ें- भरतपुर के RBM जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों की हो सकेगी कीमोथेरेपी

इस मौके पर BCMO डॉ. हिमांशु पाराशर ने स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की अवधारणा के तहत नियमित दिनचर्या, प्रातःकालीन भ्रमण, संतुलित आहार और योग करने की सलाह दी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि के उपयोग सहित सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उपयुक्त नियमों का पालन करने से निश्चित ही निरोगी काया को प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे.

डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के दौरान राजकीय रैफरल चिकित्सालय में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की ओर से 'पहला सुख निरोगी काया' विषय पर खंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया.

व्याख्यान मेले का आयोजन

इस दौरान कोविड-19 संक्रमित महामारी से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई. वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. गजेन्द्र पाल ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और गंभीर अवस्था वाली गर्भवती महिलाओं से दूरी बनाएं. उन्होंने बताया कि ठंडे पेय पदार्थों, आइसक्रीम आदि से भी बचें और गर्म पानी के साथ आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें.

पढ़ें- भरतपुर के RBM जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों की हो सकेगी कीमोथेरेपी

इस मौके पर BCMO डॉ. हिमांशु पाराशर ने स्वस्थ तन और स्वस्थ मन की अवधारणा के तहत नियमित दिनचर्या, प्रातःकालीन भ्रमण, संतुलित आहार और योग करने की सलाह दी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि के उपयोग सहित सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि उपयुक्त नियमों का पालन करने से निश्चित ही निरोगी काया को प्राप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों सहित मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.