ETV Bharat / state

Lala Pahalwan Firing Case: आरोपियों की निशानदेही पर हरियाणा के झज्जर से बरामद हुए हथियार, पूछताछ में सामने आई ये बातें - पहलवान फायरिंग मामला

लाला पहलवान फायरिंग मामले में भरतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुए हथियारों को बरामद कर लिया (Weapons recovered from Haryana Jhajjar) है.

Lala Pahalwan Firing Case
Lala Pahalwan Firing Case
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:34 PM IST

अटलबंध थाना प्रभारी विजय सिंह छौंकर

भरतपुर. शहर के काली बगीची क्षेत्र में गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए हथियारों को बरामद कर लिया है. बताया गया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद अवैध हथियारों को हरियाणा के झज्जर में छुपा दिया था.

अटलबंध थाना प्रभारी विजय सिंह छौंकर ने बताया कि लाला पहलवान पर फायरिंग करने वाले आरोपी विनोद पथैना, चंदू देशवाल, भीम सिंह और प्रेमवीर सात मार्च तक पुलिस रिमांड पर हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों को हरियाणा के झज्जर छुपाया गया था. जिसे उनकी निशानदेही पर झज्जर से बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से डबल बैरल की एक अवैध बंदूक, एक अवैध पिस्टल के साथ ही एक लाठी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि बरामद लाठी में तार कसी थी और इसी लाठी से आरोपी चंदू देशवाल ने लाला पहलवान पर हमला किया था.

इसे भी पढ़ें - Lala Pahalwan Firing Case: चारों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

गौरतलब है कि 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को शहर के काली बगीचे क्षेत्र में जिम से बाहर निकलते समय बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया था. लाला पहलवान के हाथ और पैरों में पांच गोलियां लगी थीं. जबकि एक लड़की भी इस हमले में जख्मी हो गई थी, जिसके पैर में छर्रे लगे थे. हालांकि, घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने चारों आरोपियों को हरियाणा के गुरुग्राम से दबोच लिया था, जिन्हें वहां से भरतपुर लाया गया.

वहीं, गुरुग्राम से भरतपुर लाते समय रास्ते में आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीन कर पुलिस पर हमले भी किए थे. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चारों आरोपियों के पैरों में गोली मार दी थी. गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है.

अटलबंध थाना प्रभारी विजय सिंह छौंकर

भरतपुर. शहर के काली बगीची क्षेत्र में गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए हथियारों को बरामद कर लिया है. बताया गया कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद अवैध हथियारों को हरियाणा के झज्जर में छुपा दिया था.

अटलबंध थाना प्रभारी विजय सिंह छौंकर ने बताया कि लाला पहलवान पर फायरिंग करने वाले आरोपी विनोद पथैना, चंदू देशवाल, भीम सिंह और प्रेमवीर सात मार्च तक पुलिस रिमांड पर हैं. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों को हरियाणा के झज्जर छुपाया गया था. जिसे उनकी निशानदेही पर झज्जर से बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से डबल बैरल की एक अवैध बंदूक, एक अवैध पिस्टल के साथ ही एक लाठी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि बरामद लाठी में तार कसी थी और इसी लाठी से आरोपी चंदू देशवाल ने लाला पहलवान पर हमला किया था.

इसे भी पढ़ें - Lala Pahalwan Firing Case: चारों आरोपियों को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

गौरतलब है कि 23 फरवरी को गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान को शहर के काली बगीचे क्षेत्र में जिम से बाहर निकलते समय बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया था. लाला पहलवान के हाथ और पैरों में पांच गोलियां लगी थीं. जबकि एक लड़की भी इस हमले में जख्मी हो गई थी, जिसके पैर में छर्रे लगे थे. हालांकि, घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने चारों आरोपियों को हरियाणा के गुरुग्राम से दबोच लिया था, जिन्हें वहां से भरतपुर लाया गया.

वहीं, गुरुग्राम से भरतपुर लाते समय रास्ते में आरोपियों ने पुलिस के हथियार छीन कर पुलिस पर हमले भी किए थे. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और चारों आरोपियों के पैरों में गोली मार दी थी. गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं. वहीं, घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी को पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.