ETV Bharat / state

भाजपा का 'बटन दबाओ' फेल हुआ, चुनाव आयोग ने तो नहीं लेकिन कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री पर बैन लगा दिया : अशोक गहलोत

भरतपुर में सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का बजरंगबली के नाम पर बटन दबाओ नारा फेल हो गया, इसलिए कर्नाटक के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को बैन कर दिया. भाजपा ने देख को खूब लूटा है.

CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 9:18 PM IST

सीएम गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना...

भरतपुर. जिले के सीकरी में गुरुवार को किसान सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास धन-बल की कोई कमी नहीं है. पूरे देश को खूब लूटा है, खूब पैसा कमा लिया है. इनके फाइव स्टार होटल जैसे ऑफिस बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा सामने आ चुका है. बजरंगबली के नाम पर बटन दबाओ नारा भी फेल हो गया है.

चुनाव आयोग ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार करने पर रोक नहीं लगाई थी, लेकिन कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जिता कर नरेंद्र मोदी पर बैन लगा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश और जिलों में भाजपा के कार्यालय खोलने के लिए दिल्ली से पैसा भेजा गया है. जमीनें खरीदी गई हैं, करोड़ों रुपए भेजा गया है. गहलोत ने कहा कि वह धर्म के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है. इन्होंने बजरंगबली के नाम पर बटन दबाने का नारा दिया था, लेकिन वो नारा भी फेल हो गया.

पढे़ं : सबको साथ लेकर चलने वाला नेता कल मुख्यमंत्री या मेरी जगह ले सकता है : गोविंद डोटासरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांग रहे थे, जो भी गलत था. इसलिए मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि मेरी शिकायत पर चुनाव आयोग ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बैन नहीं लगाया, लेकिन कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जिता कर नरेंद्र मोदी पर बैन लगा दिया. कर्नाटक में भाजपा को नेस्तनाबूद करके कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर आई है.

दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि वैसे तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, लेकिन महिला पहलवान 2 महीने से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही थीं. कार्रवाई करने के बजाय मामले को खींचते गए, जो कि गलत है. पूरा देश देख रहा है कि ये क्या हो रहा है. मामले में अब एफआईआर दर्ज हुई है. इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी.

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश के प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. आपदा राहत के अधिकारी और कर्मचारी भी जरूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पुलिस की गाड़ियों से भी लोगों को सचेत किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकरी पहुंच कर महंगाई राहत शिविर और प्रशासन शहरों के संग अभियान का अवलोकन किया. लाभार्थियों से मिलकर बातचीत की, साथ ही किसान सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, नगर विधायक वाजिब अली समेत तमाम नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

महिलाओं को मोबाइल देने की बात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम जल्द ही महिलाओं को मोबाइल प्रदान करेंगे. इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं, साथ ही हमारा प्रयास है कि हम महिलाओं को उनकी पसंद का मोबाइल उपलब्ध कराएं, ताकि बाद में किसी को कोई परेशानी ना हो.

सीएम गहलोत ने साधा भाजपा पर निशाना...

भरतपुर. जिले के सीकरी में गुरुवार को किसान सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास धन-बल की कोई कमी नहीं है. पूरे देश को खूब लूटा है, खूब पैसा कमा लिया है. इनके फाइव स्टार होटल जैसे ऑफिस बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा सामने आ चुका है. बजरंगबली के नाम पर बटन दबाओ नारा भी फेल हो गया है.

चुनाव आयोग ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार करने पर रोक नहीं लगाई थी, लेकिन कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जिता कर नरेंद्र मोदी पर बैन लगा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश और जिलों में भाजपा के कार्यालय खोलने के लिए दिल्ली से पैसा भेजा गया है. जमीनें खरीदी गई हैं, करोड़ों रुपए भेजा गया है. गहलोत ने कहा कि वह धर्म के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन जनता सब समझ रही है. इन्होंने बजरंगबली के नाम पर बटन दबाने का नारा दिया था, लेकिन वो नारा भी फेल हो गया.

पढे़ं : सबको साथ लेकर चलने वाला नेता कल मुख्यमंत्री या मेरी जगह ले सकता है : गोविंद डोटासरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान धर्म के नाम पर वोट मांग रहे थे, जो भी गलत था. इसलिए मैंने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगनी चाहिए. गहलोत ने कहा कि मेरी शिकायत पर चुनाव आयोग ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बैन नहीं लगाया, लेकिन कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को जिता कर नरेंद्र मोदी पर बैन लगा दिया. कर्नाटक में भाजपा को नेस्तनाबूद करके कांग्रेस भारी बहुमत से जीत कर आई है.

दिल्ली में जंतर-मंतर पर आंदोलन कर रहे महिला पहलवानों को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि वैसे तो यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, लेकिन महिला पहलवान 2 महीने से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही थीं. कार्रवाई करने के बजाय मामले को खींचते गए, जो कि गलत है. पूरा देश देख रहा है कि ये क्या हो रहा है. मामले में अब एफआईआर दर्ज हुई है. इस पूरे मामले में केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी.

राजस्थान में बिपरजॉय तूफान को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पूरे प्रदेश के प्रशासन को अलर्ट कर दिया है. आपदा राहत के अधिकारी और कर्मचारी भी जरूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पुलिस की गाड़ियों से भी लोगों को सचेत किया जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकरी पहुंच कर महंगाई राहत शिविर और प्रशासन शहरों के संग अभियान का अवलोकन किया. लाभार्थियों से मिलकर बातचीत की, साथ ही किसान सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, राज्यमंत्री सुभाष गर्ग, नगर विधायक वाजिब अली समेत तमाम नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

महिलाओं को मोबाइल देने की बात पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम जल्द ही महिलाओं को मोबाइल प्रदान करेंगे. इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं, साथ ही हमारा प्रयास है कि हम महिलाओं को उनकी पसंद का मोबाइल उपलब्ध कराएं, ताकि बाद में किसी को कोई परेशानी ना हो.

Last Updated : Jun 15, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.