भरतपुर. दुनिया भर में मानव सेवा के लिए खास पहचान रखने वाला अपना घर आश्रम एक बार फिर कौन बनेगा करोड़पति शो में नजर आएगा. अभिनेता अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन पर चैनल पर अपना घर आश्रम का विशेष प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए रविवार को केबीसी की चार सदस्य टीम भरतपुर के अपना घर आश्रम पहुंची. केबीसी की टीम ने अपना घर आश्रम के अलग-अलग पहलुओं को अपने कमरे में कैद किया.
अपना घर आश्रम के सचिव भूदेव शर्मा ने बताया कि रविवार को केबीसी की चार सदस्य टीम बझेरा स्थित अपना घर आश्रम पहुंची. केबीसी शूटिंग टीम के हेड प्रीतम सिंह बोहिर ने बताया कि देशभर से ऐसी दो-तीन संस्थाओं को चुना गया है, जिनमें अपना घर आश्रम भी है. अभिनेता अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को 80वां जन्मदिन मनाया जाएगा, जिसके अवसर पर चैनल पर अपना घर आश्रम का विशेष प्रसारण किया जाएगा. टीम ने अपना घर आश्रम प्रभु प्रकल्प के कैफेटेरिया, थिएटर, शॉपिंग सेंटर और किचन की शूटिंग की. साथ ही आश्रम संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज और डॉ. माधुरी भरद्वाज से साक्षात्कार की भी शूटिंग की गई.
केबीसी से मिली विशेष पहचान : संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि 23 अक्टूबर 2019 को कौन बनेगा करोड़पति में अपना घर आश्रम को दिखाया गया था. उस समय अपना घर आश्रम में 2500 प्रभुजन थे और यह आश्रम 30 बीघा में संचालित हो रहा था, जिसका प्रत्येक दिन का खर्चा 3.50 लाख रुपए था. कौन बनेगा करोड़पति में आश्रम के प्रसारण के बाद लोगों का सहयोग बढ़ा है. देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सेवाभावी लोग आश्रम से जुड़े हैं. आज अपना घर आश्रम का विस्तार 30 बीघा से बढ़कर 100 बीघा में हो गया है. साथ ही यहां पर 5100 प्रभुजन निवास कर रहे हैं. हर दिन का खर्चा 10.50 लाख रुपए हो गया है. देशभर में अपना घर आश्रमों की संख्या भी बढ़कर 60 हो गई है. केबीसी में आने से पहले अपना घर आश्रम भारत का अपनी श्रेणी का सबसे बड़ा आश्रम था, लेकिन आज दुनिया का सबसे बड़ा आश्रम बन चुका है.