कामां (भरतपुर). जिले के कामां क्षेत्र की कैथवाडा पुलिस ने गौ तस्करी के लिए ले जाई जा रही गायों को पकड़ा है. पुलिस को देखकर गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. गाड़ी में मौजूद दो गायों को मुक्त कराकर बादीपुर गौशाला भिजवा दिया गया. वहीं, गौ तस्करों की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
कैथवाडा थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौ तस्करी के लिए ले जाए जा रही एक गाड़ी झांतली से कैथवाडा की ओर आ रही है. सूचना पर कैथवाडा बांध के पास नाकाबंदी कराई गई. तभी एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी लेकिन पुलिस को देखकर गौ तस्कर गाड़ी को दूर खड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में खड़ी ज्वार-बाजरे की फसलों में गायब हो गए.
पढ़ेंः जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए भाजपा ने छेड़ी मुहिम, आहूजा ने की 'हम दो, हमारे दो' की पैरवी
जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को देखा तो उसमें दो गायें भरी हुई थी. पुलिस ने गायों को मुक्त कराकर बादीपुर गौशाला भिजवा दिया और गाड़ी को जब्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं फरार गौ तस्करों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
गौ तस्करी की घटनाओं को लेकर एसपी एक्शन मोड में...
कामां क्षेत्र में लगातार गौ तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है, जिसे लेकर भरतपुर एसपी दमनदीप कपूर बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते लगातार कामां मेवात क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों को गौ तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं. जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा गौ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है.
पढ़ेंः राजस्थान : अजय माकन कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक, तैयार किया जा रहा कार्यक्रम
जहां मुखबिर की सूचना पर तुरंत गौ तस्करी की घटनाओं पर कार्रवाई करने के लिए टीम अलग-अलग रवाना हो जाती हैं. जिसके चलते आए दिन गौ तस्करों से गोवंश को मुक्त कराने में पुलिस सफलता हासिल कर रही है, लेकिन अंधेरे और फसल का फायदा उठाकर गौ तस्कर भागने में सफल हो जाते हैं.