कामां (भरतपुर). कस्बे के कैथवाडा थाना पुलिस ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद कैथवाडा डावक रोड़ पर नाकाबंदी करते हुए करीब 1 दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए. इस दौरान पुलिस ने वाहनों के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया.
कैथवाडा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद मेवात क्षेत्र में आए दिन होने वाली घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने कैथवाडा क्षेत्र के धावक रोड पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाया गया था, जिसके तहत करीब 1 दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए, साथ ही कुछ वाहनों को एमबी एक्ट के तहत जब भी किया गया है.
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति नियंत्रण में, मास्क की नहीं है कोई कमीः चिकित्सा विभाग
गौ तस्करी की घटनाएं रोकने के लिए नाकाबंदी
कामां क्षेत्र में लगातार हो रही गौ-तस्करी की घटनाओं को रोकथाम करने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने मेवात क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत कैथवाडा थाना पुलिस ने अपने कैथवाडा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चला रखा है, जिससे गौ तस्करी की घटनाओं के साथ-साथ अन्य वारदातों पर भी अंकुश लग सके.