कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. जिसका शायद कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. प्रतिदिन शाम ढलते ही लूट और फायरिंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं. एक बाइक पर सवार 2 व्यक्ति लगातार लूट और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, जबकि पुलिस की ओर से कामां कस्बा में चारों ओर नाके लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर रखे हैं.
उसके बाद भी कामां पहाड़ी रोड बोलखेड़ा गांव के पास बिजली घर जीएसएस पर दो अलग-अलग लूट की घटनाओं को बदमाशों ने रात्रि को अंजाम दिया है. जहां एक व्यक्ति पर फायरिंग कर लहुलुहान किया. जबकि दूसरे व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल किया है. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार कामां क्षेत्र के गांव भैसेड़ा लक्ष्मण सिंह पुत्र कुमार सिंह गांव लेहसर स्थिति मोबाइल से अपना काम खत्म करके अपने घर के लिए जा रहा था. तभी बोलखेडा बिजली घर के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे विरोध करने पर उसके पैर पर फायरिंग कर दी, और उसके सिर में कट्टे के बट से बाहर कर लहूलुहान कर दिया और उससे मोबाइल 20 हजार रुपए की नगदी सहित सोने की चैन लूट ले गए.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: 2 पिस्तौल और 1 जिंदा कारतूस के साथ 2 युवक गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
युवक को घायल अवस्था में मौके पर ही पड़ा छोड़ दिया, और पहाड़ी की ओर से आ रहे कामा कस्बा निवासी अशोक कुमार सैनी पुत्र हुकम चंद सैनी को बदमाशोंं ने रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए मोबाइल फोन और नगदी लूट ले गए. जिसके बाद दोनों घायलों को कामा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में दोनों घायलों का उपचार जारी है. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों के मौकेेे पर ही बयान लेकर बदमाशों की तलाश के लिए कामा क्षेत्र में नाकाबंदी करा दी गई.
कामां क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट और फायरिंग की घटनाओंं को लेकर लोगों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है. अब देखना यह है कि पुलिस कब तक बदमाशों को गिरफ्तार करती है. यह बदमाश है ऐसे ही खुले घूम कर प्रतिदिन लूटपाट और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे.