कामां (भरतपुर). क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उपखंड में अब 132 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 103 मरीज स्वस्थ हो गए हैं बता दें कि थाने के 16 पुलिसकर्मी, नायब तहसीलदार, पटवारी भी पॉजिटिव पाए गए थे, जो सभी स्वस्थ होकर आ गए हैं. वहीं एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत भी हो गई है.
ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. केडी शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन पूर्ण तरीके से मुस्तैद हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों से लगातार सावधानियां बरतनी की अपील की जा रही है. जिससे इसकी रोकथाम की जा सके. जहां-जहां पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं, वहां-वहां स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू भी लगा रखा है, लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है.
मंगलवार रात्रि को प्राप्त हुई जांच रिपोर्टों में कामां क्षेत्र के 8 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें मिलाकर क्षेत्र में आंकड़ा 132 हो गया है. जिनमें से 103 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 28 मरीजों का उपचार जारी है. वहीं एक मरीज की उपचार के दौरान जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई है.
पढ़ेंः विधायक दल की बैठक में पायलट गुट की वापसी का विरोध, CM ने एकजुट रहने की कही बात
मरीजों की क्षेत्र में बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 सेंटर की स्थापना की गई है. जिस में मरीजों को भर्ती किया जाता है. साथ ही जिन मरीजों के लक्षण होते हैं, उन्हें भरतपुर रेफर किया जाता है. वहीं कामा उपखंड में ब्लॉक सीएमएचओ द्वारा कई आरआरटी टीमों का गठन किया गया है, जो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद तुरंत एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचते हैं और उन्हें एंबुलेंस की सहायता से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर आते हैं.