कामां (भरतपुर). जिले में गोतस्करी को रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में कामां पुलिस ने कार्रवाई करते एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर गौवंश को मुक्त कराया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान अन्य तस्कर मौका पाकर वहां से भागने में कामयाब रहे. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि, कामां क्षेत्र में लगातार मिल रही गो तस्करी की घटनाओं को लेकर भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद क्षेत्र में घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे. जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि, कामां थाना क्षेत्र के टायरा गांव के पहाड़ में तस्कर पैदल गौवंश ले जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाथियाका के रहने वाले एक गोतस्कर साहुन मेव को गिरफ्तार किया है. लेकिन अन्य गोतस्कर मौका पाकर वहां से फरार हो गए. फरार गोतस्करों के विरुद्ध भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पढ़ेंः भाजपा के दिग्गज नेता का गहलोत सरकार को सुझाव, शराब की कराएं होम डिलीवरी
न्यायालय में पेश करने से पहले कराई कोरोना की जांच
देश में कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस की भी परेशानी बढ़ी हुई है. पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोरोना जांच करा कर ही न्यायालय में न्यायिक अधिकारी के सामने पेश करना पड़ रहा है. उसके बाद ही न्यायिक अधिकारी मामले की सुनवाई करता है. ऐसे में पुलिस आरोपी को पहले 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय लेकर जाती है, जहां जिला अस्पताल में उनकी कोरोना के संक्रमण की जांच होती है. उसके बाद उन्हे न्यायिक अधिकारी के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाती है. ऐसे ही इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी की जिला अस्पताल में जांच कराकर न्यायिक अधिकारी के सामने पेश किया. जहां सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.