कामां (भरतपुर). अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में हो रहे भव्य मंदिर निर्माण के लिए कामां कस्बे के लोगों की ओर से बढ़-चढ़कर समर्पण राशि प्रदान की जा रही है. इसी श्रृंखला में कामां नगर पालिका पार्षद पुष्पा गोयल और उनके पति पूर्व पार्षद विशंभर दयाल गोयल ने शुक्रवार को राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख ग्यारह हजार रुपए की समर्पण राशि प्रदान की.
इससे पहले भी समाजसेवी भामाशाह विशंभर दयाल उर्फ बिल्लू गोयल की ओर से कोरोना काल में प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई थी और स्थानीय नगरपालिका कोष में भी ग्यारह हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई थी.
पूर्व पार्षद विशंभर दयाल गोयल सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इसी के चलते कामां कस्बे में वह अपनी एक अलग ही पहचान रखते हैं. इसी क्रम में राम मंदिर निर्माण में भी अपना सहयोग देकर अन्य लोगों से भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं.
राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए कस्बा के लोगों की ओर से अलग-अलग टीम बनी हुई हैं. जो लोगों से संपर्क कर राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्रित कर रहे हैं.