भरतपुर. व्यवसाय और रोजगार में सफलता प्राप्त करने और जीवन की बाधाओं से निजात पाने के लिए व्यक्ति तरह-तरह के जतन करते हैं. कोई अध्यात्म के रास्ते तो कोई ज्योतिषी उपायों से सफलता (Jyotish Shastra) प्राप्त करने का प्रयास करते हैं. इन सभी के साथ व्यक्ति यदि अपनी राशि के अनुरूप सही मुहूर्त में सही रत्न धारण करें तो सफलता मिलने में आसानी हो जाती है. आइए जानते हैं कि किस राशि के जातक को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
राशि के अनुसार रत्न- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि प्रत्येक राशि के ग्रह नक्षत्र के अनुसार अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. मेष राशि के लिए मूंगा, वृष राशि के जातकों के लिए हीरा, मिथुन के लिए पन्ना, कन्या के लिए पन्ना, वृश्चिक के लिए मूंगा, धनु के लिए पुखराज, मकर व कुंभ के लिए नीलम, मीन राशि के जातक के लिए पुखराज, कर्क के लिए मोती, सिंह के लिए माणिक्य और तुला के लिए हीरा रत्न शुभ माना गया है.
पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता
ऐसे करें धारण- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि सबसे पहले जातक किसी विद्वान पंडित के पास जाकर राशि के अनुसार शुभ रत्न की जानकारी लें. उसी पंडित से उसे धारण करने का सही मुहूर्त निकलवाए. उसके बाद उस रत्न को उसी शुभ मुहूर्त में अंगूठी, लॉकेट या पैंडल में धारण करें. पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि रत्न को धारण करने से पहले जातक को विशेष सावधानी और ध्यान रखना होगा. रत्न को धारण करने से पहले पंडित जी के माध्यम से पूरे विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ रत्न को पंचामृत, धूप दीप से स्नान कराकर पवित्र करना होगा. उसके बाद ही उसे विधिविधान से धारण करें.
पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर ये लक्षण दिखे तो समझिए काल सर्प दोष का प्रभाव है, ऐसे करें पहचान और निवारण
पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत
रत्न ऐसे दिखाता है प्रभाव- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि राशि के अनुसार शुभ मुहूर्त में रत्न धारण करने के कई सकारात्मक प्रभाव रहते हैं. जब हम सही समय पर सही रत्न धारण करते हैं तो वो रत्न हमारी कुंडली के कमजोर रत्न को मजबूती प्रदान कर समय को अनुकूल बनाने और किस्मत चमकाने में मदद करता है. साथ ही उस कमजोर ग्रह के कारण हमारे जीवन में जो कष्ट होते हैं उनका निवारण हो जाता है. पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि रत्नों के प्रभाव से जातक के जीवन में से दुख, गरीबी दूर हो जाती है और धन, वैभव व सुख की प्राप्ति होती है.
पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान