ETV Bharat / state

ज्योतिष शास्त्र: इनको किया दान तो दोषों से मिलेगी मुक्ति, जीवन में आएंगे चमत्कारिक बदलाव - Rajasthan Hindi News

Jyotish Shastra: हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली पाना चाहता है. इसके लिए भरसक कोशिश भी करता है. अगर आप अपने जीवन में चमत्कारिक बदलाव चाहते हैं तो इन चीजों का दान कीजिए.

Astrological Remedies For Kalasarp Dosh
ज्योतिष शास्त्र
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:35 AM IST

जीवन में आएंगे चमत्कारिक बदलाव

भरतपुर. हर व्यक्ति ने दान की परिभाषा अपने-अपने अनुसार गढ़ी और समझी है. समय और त्योहार के अनुसार शास्त्रों में अलग-अलग प्रकार के दान बताए गए हैं. लेकिन कुछ दान ऐसे भी हैं जिनके लिए न तो धन की आवश्यकता होती है और न ही विशेष समय की. इन दान को करने से न केवल व्यक्ति के जीवन के सभी प्रकार के दोषों का निवारण हो जाता है बल्कि उनके जीवन में चमत्कारिक बदलाव भी आते हैं, जिनसे जीवन खुशहाल बनता है.

चीटियों को आटे का दान- वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि यदि हर दिन व्यक्ति चीटियां के बिल के आसपास मीठा मिला गेंहू का आटा डालें तो इसके चमत्कारिक परिणाम सामने आते हैं. चीटियों को आटा खिलाने से व्यक्ति के जीवन से वस्तु दोष, पितृ दोष और काल सर्प दोष का निवारण हो जाता है. जीवन में सुख और शांति आती है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर चमकानी है किस्मत तो धारण करें यह रत्न, जानें पहनने का सही तरीका

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: शनि के प्रभाव और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

श्वान को दान करने से शत्रु परास्त- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि गलियों में घूमने वाले श्वानों को रोटी खिलाने का भी बहुत पुण्य मिलता है. बेजुबान होने की वजह श्वानों को दान का विशेष महत्व है. माना जाता है कि श्वानों को नित्य रोटी खिलाने से शत्रु संबंधी समस्या दूर होती है. शत्रु परास्त होते हैं.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर ये लक्षण दिखे तो समझिए काल सर्प दोष का प्रभाव है, ऐसे करें पहचान और निवारण

गाय व मछलियों को दान का महत्व- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से गाय को हरा चारा खिलाता है तो बुध मजबूत होता है. इससे जीवन में खुशहाली आती है और सफलता मिलती है. साथ ही यदि हर दिन मछलियों को आटे की गोली और दाना खिलाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. माना जाता है कि मछलियों को दाना और आटे की गोली दान करने से मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

निर्मल मन से करें दान- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि व्यक्ति यदि निर्मल मन से निस्वार्थ भाव से पशु, पक्षियों को भोजन दान करते हैं, तो व्यापार, करियर, पढ़ाई में आने वाली बढ़ाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: घर में लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत...जीवन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

जीवन में आएंगे चमत्कारिक बदलाव

भरतपुर. हर व्यक्ति ने दान की परिभाषा अपने-अपने अनुसार गढ़ी और समझी है. समय और त्योहार के अनुसार शास्त्रों में अलग-अलग प्रकार के दान बताए गए हैं. लेकिन कुछ दान ऐसे भी हैं जिनके लिए न तो धन की आवश्यकता होती है और न ही विशेष समय की. इन दान को करने से न केवल व्यक्ति के जीवन के सभी प्रकार के दोषों का निवारण हो जाता है बल्कि उनके जीवन में चमत्कारिक बदलाव भी आते हैं, जिनसे जीवन खुशहाल बनता है.

चीटियों को आटे का दान- वैदिक पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि यदि हर दिन व्यक्ति चीटियां के बिल के आसपास मीठा मिला गेंहू का आटा डालें तो इसके चमत्कारिक परिणाम सामने आते हैं. चीटियों को आटा खिलाने से व्यक्ति के जीवन से वस्तु दोष, पितृ दोष और काल सर्प दोष का निवारण हो जाता है. जीवन में सुख और शांति आती है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर चमकानी है किस्मत तो धारण करें यह रत्न, जानें पहनने का सही तरीका

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: शनि के प्रभाव और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे करें कलयुग के प्रधान देवता हनुमानजी की पूजा

श्वान को दान करने से शत्रु परास्त- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि गलियों में घूमने वाले श्वानों को रोटी खिलाने का भी बहुत पुण्य मिलता है. बेजुबान होने की वजह श्वानों को दान का विशेष महत्व है. माना जाता है कि श्वानों को नित्य रोटी खिलाने से शत्रु संबंधी समस्या दूर होती है. शत्रु परास्त होते हैं.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: जातक अपनी राशि और स्वामी के अनुसार करें ये उपाय, जीवन में मिलेगी सफलता

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: अगर ये लक्षण दिखे तो समझिए काल सर्प दोष का प्रभाव है, ऐसे करें पहचान और निवारण

गाय व मछलियों को दान का महत्व- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से गाय को हरा चारा खिलाता है तो बुध मजबूत होता है. इससे जीवन में खुशहाली आती है और सफलता मिलती है. साथ ही यदि हर दिन मछलियों को आटे की गोली और दाना खिलाने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. माना जाता है कि मछलियों को दाना और आटे की गोली दान करने से मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: रात को सोते समय और सुबह उठते ही करें ये दो काम...खुल जाएगी सोई हुई किस्मत

निर्मल मन से करें दान- पंडित प्रेमी शर्मा ने बताया कि व्यक्ति यदि निर्मल मन से निस्वार्थ भाव से पशु, पक्षियों को भोजन दान करते हैं, तो व्यापार, करियर, पढ़ाई में आने वाली बढ़ाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है.

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: पंचतत्वों की पूजा कर जीवन को ऐसे बनाएं सुखमय, राशि के अनुरूप करें पूजा और दान

पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र: घर में लगाएं ये 5 पौधे, चमक जाएगी किस्मत...जीवन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.