कामां (भरतपुर). कामांं कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संस्था प्रधान वाकपीठ संगोष्ठी 2020 का समापन किया गया. क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान के मुख्य आतिथ्य में आयोजन किया गया.
वाकपीठ अध्यक्ष और संयोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था प्रधानों की दो दिवसीय संगोष्ठी का दूसरे दिन समापन समारोह क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान के मुख्य आतिथ्य में किया गया. जिसमें सभी संस्था प्रधानों की ओर से विधायक जाहिदा खान का फूल माला और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. वहीं, विधायक जाहिदा खान ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि संस्था प्रधानों से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार का आह्वान किया. विद्यालयों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन संस्था प्रधानों को विधायक की ओर से दिया गया.
पढ़ेंः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को आजीवन कारावास
साथ ही कहा गया कि शिक्षा के संबंध में किसी भी संस्था प्रधान को कोई भी समस्या हो तो वह अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं. जिनका निस्तारण कराया जाएगा. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. जो शिक्षक अपना सर्वाधिक रिजल्ट लेकर आएगा उस को सम्मानित भी किया जाएगा.
पढ़ेंः सदन के बाहर कटारिया पर हमलावर रहे गहलोत के मंत्री, कहा- जुबान के पक्के हैं तो दें इस्तीफा
राजकीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षक बच्चों की ओर ध्यान दें. जिससे राजकीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे अच्छा आए और बच्चे निजी विद्यालयों में जाने की वजह राजकीय विद्यालयों में अपना नामांकन कराएं. शिक्षक बच्चों की ओर ध्यान देंगे, तभी राजकीय विद्यालयों की दशा सुधरेगी जिसे लेकर सरकार संवेदनशील है.
इस अवसर पर मनोज खुराना, मुकुट बिहारी शर्मा, भुवनेश्वर गोस्वामी, नरेंद्र सिंह, श्याम नारायण सिंह, मनोज चौहान, कुंज बिहारी शर्मा ,योगेश कुमार सहित विद्यालय स्टाफ और कामांं ब्लॉक के गणमान्य लोग मौजूद थे.