ETV Bharat / state

भरतपुर: शेर देखे जाने की बात निकली अफवाह, मौके से मिले जरख के पैरों के निशान - Lion sighting rumor

भरतपुर जिले के कामां में ग्रामीणों द्वारा शेर देखे जाने की सूचना के बाद दहशत फैल गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि पैरों के निशान जरख के हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Lion in bharatpur,  Lion sighting rumor,  Lion sighting rumor in bharatpur
शेर देखे जाने की सूचना निकली अफवाह
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:34 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले में शेर के देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. शनिवार दोपहर को सहेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने शेर देखने की बात ग्रामीणों को बताई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस विभाग को इसके बारे में सूचना दी. लेकिन यह केवल अफवाह निकली. वन विभाग ने मौके से मिले पैरों के निशान जरख के बताए.

वन विभाग ने पैरों के निशान जरख के बताए

क्या है पूरा मामला?

क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम मीणा ने बताया कि शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि कामां क्षेत्र के सहेड़ा गांव के जंगलों में शेर देखा गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम एहतियातन मौके पर पहुंंची और घटना स्थल का मुआयना शुरू किया. जिसके बाद वन विभाग ने बताया कि पैरों के निशान शेर के नहीं बल्कि जरख के हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि जरख पानी पीने के लिए जंगल में आया होगा. जरख किसी इंसान पर हमला नहीं करता है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है सावधनी से अपना काम करें.

पढ़ें: Special: राजस्थान का एक ऐसा गांव...जहां आज भी है अंग्रेजों के जमाने की पुलिस चौकी

स्थानीय ग्रामीण गौरी लाल प्रजापत ने शेर देखे जाने की बात बताई थी. जिसके बाद गांव में डर का माहौल हो गया. खेतों में काम करने वाले लोग भी अपने घरों को लौट आए. सहेड़ा गांव के आस-पास जंगल ही जंगल हैं. बरसात के चलते जंगल में कई जगह पानी भरा हुआ है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पानी पीने के लिए जरख जंगल में आ गया होगा. प्रदेश में लगातार जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

कामां (भरतपुर). जिले में शेर के देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. शनिवार दोपहर को सहेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने शेर देखने की बात ग्रामीणों को बताई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस विभाग को इसके बारे में सूचना दी. लेकिन यह केवल अफवाह निकली. वन विभाग ने मौके से मिले पैरों के निशान जरख के बताए.

वन विभाग ने पैरों के निशान जरख के बताए

क्या है पूरा मामला?

क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम मीणा ने बताया कि शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि कामां क्षेत्र के सहेड़ा गांव के जंगलों में शेर देखा गया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम एहतियातन मौके पर पहुंंची और घटना स्थल का मुआयना शुरू किया. जिसके बाद वन विभाग ने बताया कि पैरों के निशान शेर के नहीं बल्कि जरख के हैं. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि जरख पानी पीने के लिए जंगल में आया होगा. जरख किसी इंसान पर हमला नहीं करता है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है सावधनी से अपना काम करें.

पढ़ें: Special: राजस्थान का एक ऐसा गांव...जहां आज भी है अंग्रेजों के जमाने की पुलिस चौकी

स्थानीय ग्रामीण गौरी लाल प्रजापत ने शेर देखे जाने की बात बताई थी. जिसके बाद गांव में डर का माहौल हो गया. खेतों में काम करने वाले लोग भी अपने घरों को लौट आए. सहेड़ा गांव के आस-पास जंगल ही जंगल हैं. बरसात के चलते जंगल में कई जगह पानी भरा हुआ है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पानी पीने के लिए जरख जंगल में आ गया होगा. प्रदेश में लगातार जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.