भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 5 अप्रैल को आयोजित होगा. समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में वे 52 मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगे. गौरव की बात यह है कि समारोह में कुल 52 विद्यार्थियों को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा जिनमें 43 छात्राएं हैं. यानी कुल मेडल में से 82% से अधिक पर छात्राओं का कब्जा रहेगा.
इसके साथ ही समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना, अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को मानद उपाधि प्रदान करने के लिए राज्यपाल के अनुमोदन के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अनुरोध किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है.
पढ़ें. शेखावाटी विश्वविधालय का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल कलराज मिश्र ने मेधावियों को दी डिग्रियां और मेडल
52 में से 43 मेडल छात्राओं को
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र उपस्थित रहेंगे. समारोह में वर्ष 2020 के 7 मेधावियों जिनमें 6 छात्राएं और वर्ष 2021 के कुल 45 मेधावियों जिनमें 37 छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे.
हेमा मालिनी को मानद उपाधि
डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना, अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी को मानद उपाधि प्रदान करने के लिए कुलाधिपति कलराज मिश्र को अनुमोदन करने के लिए अनुरोध भेजा है. यदि कुलाधिपति का अनुमोदन प्राप्त हो जाता है तो अभिनेत्री हेमा मालिनी को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी.
इनको भी प्रदान करेंगे उपाधि
डॉ. पांडेय ने बताया कि समारोह में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस हेग के न्यायमूर्ति दलवीर भण्डारी को एलएलडी, अमरीका के डेनवर प्रो. वेदप्रकाश नंदा को एलएलडी, भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी को एलएलडी, अमरीका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. रोजर डी कॉर्नवर्ग नोबल लोरियट को डीएससी और सोका गाकी इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉ. डासकू इकेड़ा को डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएगी.