ETV Bharat / state

भरतपुर: कनपटी पर गन रखकर लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर फरार - भरतपुर एफएसएल टीम

भरतपुर के रूपवास कस्बे में लूटेरों ने लाखों की नकदी और जेवरात सहित घर में से कई सामान लूट लिया. परजिनों के मुताबिक घर के एक सदस्य के ऊपर गन रखकर लूट को अंजाम दिया.

भरतपुर के रूपवास कस्बे में लूट
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 4:41 PM IST

भरतपुर. रूपवास कस्बे में बीते रविवार की रात जटमासी रोड़ स्थित जगन कॉलोनी में अज्ञात लूटेरों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए. सभी लूटेरे हथियारों से लैस घर में घुसे और घर के मालिक के बेटे के कनपटी पर हथियार रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया.

कनपटी पर गन रखकर लाखों की नकदी और जेवरात सहित कई सामान लूटकर फरार

जानकारी के मुताबिक लूटेरे घर के मुख्य गेट को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए. और घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान करीब एक घण्टे तक घर में रखा सारा माल बटोर लिया. जब पड़ोसियों को किसी अनहोनी का अंदाजा लगा तो उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों को भगाने का प्रयास किया. तब बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देखकर हवाई फायर किए, जिससे पड़ोसी डर गए और फिर अपने घरों में ही दुबक गए. इतनी देर में बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनाथ गुर्जर घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने चोरों का पीछा भी किया. तब तक अज्ञात बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो चुके थे.

पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना भरतपुर एफएसएल टीम को दी. टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. इसी के चलते कस्बे में हुई लूट के खुलासे को लेकर व्यावसायिक संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद का आव्हान कर दिया, जिससे सुबह से ही कस्बे का समूचा बाजार बंद रहा. पीड़ित परिवार के बेटे सचिन ने रूपवास थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पीड़ित सचिन ने बताया की उसके पिता अनिल कुमार गर्ग बीमारी के चलते रूपवास से घर गए हुए थे. घटना के समय घर में पांच लोग थे.

भरतपुर. रूपवास कस्बे में बीते रविवार की रात जटमासी रोड़ स्थित जगन कॉलोनी में अज्ञात लूटेरों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए. सभी लूटेरे हथियारों से लैस घर में घुसे और घर के मालिक के बेटे के कनपटी पर हथियार रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया.

कनपटी पर गन रखकर लाखों की नकदी और जेवरात सहित कई सामान लूटकर फरार

जानकारी के मुताबिक लूटेरे घर के मुख्य गेट को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए. और घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान करीब एक घण्टे तक घर में रखा सारा माल बटोर लिया. जब पड़ोसियों को किसी अनहोनी का अंदाजा लगा तो उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों को भगाने का प्रयास किया. तब बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देखकर हवाई फायर किए, जिससे पड़ोसी डर गए और फिर अपने घरों में ही दुबक गए. इतनी देर में बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनाथ गुर्जर घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने चोरों का पीछा भी किया. तब तक अज्ञात बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो चुके थे.

पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना भरतपुर एफएसएल टीम को दी. टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. इसी के चलते कस्बे में हुई लूट के खुलासे को लेकर व्यावसायिक संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद का आव्हान कर दिया, जिससे सुबह से ही कस्बे का समूचा बाजार बंद रहा. पीड़ित परिवार के बेटे सचिन ने रूपवास थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पीड़ित सचिन ने बताया की उसके पिता अनिल कुमार गर्ग बीमारी के चलते रूपवास से घर गए हुए थे. घटना के समय घर में पांच लोग थे.

Intro:एंकर - रूपवास कस्बे में इस समय चोरों के हौसले बुलंदियों पर है। बीती रात कस्बे की जटमासी रोड़ स्थित जगन कॉलोनी में अज्ञात 6 - 7 बदमाशों ने हथियारों के बल पर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया... जानकारी के अनुसार बीती रात हथियारों से लेस बदमाशों एक मकान में घुस गए... और उस मकान मालिक के बेटे की कनपटी पर हथियार रखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया... 
    बदमाशों ने घर के मुख्य गेट को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया... चोरों ने घर मे से लाखों रुपए की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, एक एलईडी टीवी और मोबाइल चुराकर फरार हो गए... चोरों ने घर के बाकी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया... और आराम से करीब 1 घण्टे तक घर मे आराम से चोरी करते रहे... और फ्रिज में रखी कोल्ड और फल खाते रहें... जब रात्रि में पड़ोसियों को चोरी का अंदाजा लगा तो उन्होंने शोर मचाकर चोरों को भगाने का प्रयास किया... तब चोरों ने खुद को घिरता हुआ देखकर हवाई फायर किए... जिससे पड़ोसी डर गए और फिर अपने घरों में ही दुबक गए... इतनी देर में चोर चोरी की घटना को अंजाम देते हुए वहां से फरार हो गए... चोरों के जाने के बाद घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनाथ गुर्जर घटना स्थल पर पहुंचे... उन्होंने चोरों का पीछा भी किया... तब तक अज्ञात चोर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो चुके थे...
   पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना भरतपुर एफएसएल टीम को दी... एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए... एफएसएल टीम ने पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी भी ली...
  इस घटना को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है... इसी के चलते कस्बे में हुई चोरी के खुलासे को लेकर व्यावसायिक संगठन ने बाजार बंद का आव्हान कर दिया... जिससे सुबह से ही कस्बे का समूचा बाजार बंद रहा... फिलहाल बाजार पूरी तरह से बंद है... 
  फिलहाल पीड़ित परिवार के बेटे सचिन ने रूपवास थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है... पीड़ित सचिन ने बताया की उसके पिता अनिल कुमार गर्ग बीमारी के चलते रूपवास से घर गए हुए थे... घटना के समय घर में 05 लोग थे... 
बाइट-  सचिन,  पीड़ित
बाइट- रामनाथ गुर्जर,  थानाधिकारी


Body:गन पॉइंट पर की बदमाशों ने लूट, घर के सदस्यों को कमरे में बंद कर 01 घंटे तक मारे मजे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.