भरतपुर. रूपवास कस्बे में बीते रविवार की रात जटमासी रोड़ स्थित जगन कॉलोनी में अज्ञात लूटेरों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए. सभी लूटेरे हथियारों से लैस घर में घुसे और घर के मालिक के बेटे के कनपटी पर हथियार रखकर लूट की घटना को अंजाम दिया.
जानकारी के मुताबिक लूटेरे घर के मुख्य गेट को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए. और घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान करीब एक घण्टे तक घर में रखा सारा माल बटोर लिया. जब पड़ोसियों को किसी अनहोनी का अंदाजा लगा तो उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों को भगाने का प्रयास किया. तब बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ देखकर हवाई फायर किए, जिससे पड़ोसी डर गए और फिर अपने घरों में ही दुबक गए. इतनी देर में बदमाश घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामनाथ गुर्जर घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने चोरों का पीछा भी किया. तब तक अज्ञात बदमाश पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो चुके थे.
पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना भरतपुर एफएसएल टीम को दी. टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना को लेकर कस्बेवासियों में रोष व्याप्त है. इसी के चलते कस्बे में हुई लूट के खुलासे को लेकर व्यावसायिक संगठनों ने सोमवार को बाजार बंद का आव्हान कर दिया, जिससे सुबह से ही कस्बे का समूचा बाजार बंद रहा. पीड़ित परिवार के बेटे सचिन ने रूपवास थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पीड़ित सचिन ने बताया की उसके पिता अनिल कुमार गर्ग बीमारी के चलते रूपवास से घर गए हुए थे. घटना के समय घर में पांच लोग थे.