ETV Bharat / state

भरतपुर में कच्छा बनियान गिरोह का समझकर निर्दोष लोगों की हो रही है पिटाई - chori

भरतपुर में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक लगातार बढ़ रहा है. गांव और कॉलोनियों के लोग खुद ही अपने-अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं. इतना ही नहीं शक के आधार पर निर्दोष लोगों की पिटाई भी हो रही हैं.

bunch valiant horde, bharatpur news, lootpat, nadvai thana
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:27 PM IST

भरतपुर. कच्छा बनियान गिरोह का आतंक इस कदर फैला हुआ है की गिरोह के लोग रोजाना जिले में कहीं न कहीं वारदात कर रहे हैं. पुलिस हाथ पर हाथ रखी बैठी है. जिले का हाल ये हो गया है कि जनता का पुलिस से पूरी तरह भरोसा उठ चुका है. लोग हाथों में डंडे लेकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं. अब ऐसे में रखवाली कर रहे लोगों को जिस भी व्यक्ति पर शक हो रहा है. वे उसको पकड़ कर पिटाई कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले भी भरतपुर में एक युवक की कुछ लोगों ने शक के आधार पर पिटाई कर डाली. लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला की वह युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त है और रास्ता भटक गया है. तब पुलिस ने उसे सही सलामत घर पहुंचाया.

कच्छा बनियान गिरोह का समझकर निर्दोष लोगों की पिटाई

यह भी पढ़ेंः भरतपुर में देवस्थान विभाग की तरफ से शंषानेश्वर मंदिर में करवाया गया रुद्राभिषेक....लेकिन अधिकारी नहीं हुए शामिल

मामला नदबई थाना इलाके के कलसेरा गांव का है. यहां के लोगों को कोई अनजान व्यक्ति गांव में घूमता हुआ दिखाई दिया. तभी गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर डाली. लेकिन इतने में घटना स्थल पर कुछ रेलवे के अधिकारी पहुंचे और उनसे बात की. तब जाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी लगी. अधिकारियों ने जब युवक के कागज देखे और युवक से पूछताछ की तब जाकर पता चला की युवक बिहार का रहने वाला है. काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. तब जाकर गांव के लोगों ने उसे छोड़ा.

भरतपुर. कच्छा बनियान गिरोह का आतंक इस कदर फैला हुआ है की गिरोह के लोग रोजाना जिले में कहीं न कहीं वारदात कर रहे हैं. पुलिस हाथ पर हाथ रखी बैठी है. जिले का हाल ये हो गया है कि जनता का पुलिस से पूरी तरह भरोसा उठ चुका है. लोग हाथों में डंडे लेकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं. अब ऐसे में रखवाली कर रहे लोगों को जिस भी व्यक्ति पर शक हो रहा है. वे उसको पकड़ कर पिटाई कर रहे हैं.

कुछ दिनों पहले भी भरतपुर में एक युवक की कुछ लोगों ने शक के आधार पर पिटाई कर डाली. लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला की वह युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त है और रास्ता भटक गया है. तब पुलिस ने उसे सही सलामत घर पहुंचाया.

कच्छा बनियान गिरोह का समझकर निर्दोष लोगों की पिटाई

यह भी पढ़ेंः भरतपुर में देवस्थान विभाग की तरफ से शंषानेश्वर मंदिर में करवाया गया रुद्राभिषेक....लेकिन अधिकारी नहीं हुए शामिल

मामला नदबई थाना इलाके के कलसेरा गांव का है. यहां के लोगों को कोई अनजान व्यक्ति गांव में घूमता हुआ दिखाई दिया. तभी गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर डाली. लेकिन इतने में घटना स्थल पर कुछ रेलवे के अधिकारी पहुंचे और उनसे बात की. तब जाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी लगी. अधिकारियों ने जब युवक के कागज देखे और युवक से पूछताछ की तब जाकर पता चला की युवक बिहार का रहने वाला है. काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. तब जाकर गांव के लोगों ने उसे छोड़ा.

Intro:भरतपुर
Summery- भरतपुर जिले में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक, गाँव और कॉलोनोइके लोग कर रहे अपने अपने घरों की रखवाली, शक के आधार पर हो रही निर्दोष लोगों की पिटाई
एंकर- भरतपुर में कच्छा बनियान गिरोह का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि गिरोह के लोग रोजाना जिले में कही न कही वारदात कर राह हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ रखी बैठी है। जिले का हाल ये हो गया है कि जनता का पुलिस से पूरी तरह इकवाल उठ चुका है और खुद लोग हाथों में डंडे लेकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। और अब ऐसे में रखवाली कर रहे लोगो को जिस भी व्यक्ति पर शक हो रहा है वे उसकी पकड़ कर पिटाई कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले भी भरतपुर में एक युवक की कुछ लोगो ने शक के आधार पर पिटाई कर डाली गई लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता लगा कि वह युवक मानसिक विक्षिप्त है और रास्ता भटक गया है तब पुलिस ने उसे सही सलामत घाट पहुचाया।
इस ही एक मामला नदवई थाना इलाके के कलसेरा गाँव मे मिला। गाँव के लोगो को कोई अनजान व्यक्ति गाँव मे घूमता हुआ दिखाई दिया तभी गाव के लोगो ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई कर डाली। लेकिन इतने में घटना स्थल पर कुछ रेलवे के अधिकारी पहुँचे और उनसे बात की और पूरी घटना के बारे में जाना टैब रेलवे अधिकारियों ने युवक के कागज देखे और युवक से पूछताछ की टैब पता लगा कि युवक बिहार का रहने वाला है और काम की तलाश में इधर उधर भटक रहा है तब जाकर गाँव के लोगो ने उसे छोड़ा।
लेकिन सवाल यही उठता है कि जब तक लूट पात करने वाली गिरोह के लोग नही पकड़े जाते टैब तक ऐसे ही लोगो ने भय व्याप्त रहेगा। Body:कच्छा बनियान गिरोह के शक पर हो रही निर्दोष लोगों की पिटाईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.