भरतपुर. कुम्हेर के पास टोल प्लाजा पर एक पांच साल का बालक घायल अवस्था में मिला. वह गड्डे में पड़ा हुआ था और उसकी पूरी शरीर मिट्टी में सनी हुई थी. बच्चे से पूछताछ में पता चला की उसे रात को बाइक से फेंका गया है.
वहीं सोमवार सुबह के समय में टोल प्लाजा के पास एक युवक को बच्चे की रोने की आवाज आई. उसके बाद युवक बच्चे के पास गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को तुरंत डीग के अस्पताल लेकर पहुंची और डीग की चाइल्ड लाइन से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी.
चाइल्ड लाइन से इसकी जानकारी अपने ऊपर के अधिकारियों को भी दी. डीग से उस बच्चे को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया की बच्चे के दोनों हाथ टूटे हुए हैं और उसके मुंह और गले पर भी चोट के निशान हैं.
ऐसे में जब बच्चे से बात की गई तो उसने अपना नाम गोलू बताया. जो कुरवारा गांव का निवासी है और उसके पिता का नाम प्रकाश है. बच्चा इतना भयभीत है की कभी कहता है की उसे उसके पिता ने मारा, तो कभी किसी का और का नाम ले रहा है. फिलहाल पुलिस बच्चे के माता-पिता की तलाश में जुट गई है. अब बच्चे के परिजनों के मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा की बच्चे के साथ ऐसी घिनौनी हरकत किसने की है.