ETV Bharat / state

भरतपुर: अवैध रूप से चल रही आरा मशीन सीज, संचालक फरार

भरतपुर के कामां में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Kaman Bharatpur News, आरा मशीन सीज
भरतपुर में अवैध आरा मशीन सीज
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:26 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में वन विभाग की टीम ने सुन्हैरा गांव के नजदीक बरसाना रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रही एक आरा मशीन को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.आरा मशीन पर कार्रवाई के बाद अवैध रूप से संचालित आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: जयपुर: सूने मकानों और दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान चुराया

वन विभाग के वनपाल आकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव सुन्हैरा निवासी श्याम सिंह पुत्र परभाती जाटव गांव के समीप बरसाना रोड पर कई वर्षों से अवैध रूप से एक आरा मशीन संचालित कर रहा है. अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ियां लाई जाती हैं. फिर उन्हें आरा मशीन से काटकर जगह जगह सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई कर आरा मशीन का पहिया उतारकर वन विभाग कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. साथ ही आरा मशीन पर सील लगा दी गई है. कार्रवाई के दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो चुका था, जिसकी तलाश की जा रही है.

भरतपुर में अवैध आरा मशीन सीज

पढ़ें: पाली: खेत की रखवाली करने गए किसान का शव जला हुआ मिला, हत्या की आशंका

गौरतलब है कि पहले ही कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं. इसके तहत वन विभाग की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. वन विभाग की सुनहरा में की गई कार्रवाई के बाद अन्य आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है. सभी अपनी मशीनों को बंद कर भूमिगत हो गए हैं.

कामां (भरतपुर). जिले के कामां में वन विभाग की टीम ने सुन्हैरा गांव के नजदीक बरसाना रोड पर अवैध रूप से संचालित हो रही एक आरा मशीन को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब आरा मशीन संचालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने में जुट गई है.आरा मशीन पर कार्रवाई के बाद अवैध रूप से संचालित आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है.

पढ़ें: जयपुर: सूने मकानों और दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए का सामान चुराया

वन विभाग के वनपाल आकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव सुन्हैरा निवासी श्याम सिंह पुत्र परभाती जाटव गांव के समीप बरसाना रोड पर कई वर्षों से अवैध रूप से एक आरा मशीन संचालित कर रहा है. अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ियां लाई जाती हैं. फिर उन्हें आरा मशीन से काटकर जगह जगह सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई कर आरा मशीन का पहिया उतारकर वन विभाग कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. साथ ही आरा मशीन पर सील लगा दी गई है. कार्रवाई के दौरान आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो चुका था, जिसकी तलाश की जा रही है.

भरतपुर में अवैध आरा मशीन सीज

पढ़ें: पाली: खेत की रखवाली करने गए किसान का शव जला हुआ मिला, हत्या की आशंका

गौरतलब है कि पहले ही कामां एसडीएम विनोद कुमार मीणा अवैध रूप से संचालित आरा मशीनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं. इसके तहत वन विभाग की टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया है. वन विभाग की सुनहरा में की गई कार्रवाई के बाद अन्य आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया है. सभी अपनी मशीनों को बंद कर भूमिगत हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.