डीग (भरतपुर). क्षेत्र के गांव मांढेरा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक दंपती अपने ससुराल से गांव बदनगढ़ की ओर बाइक से जा रहे थे. तभी सामने की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों घायल हो गए.
देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. जहां लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को कुम्हेर अस्पताल पहुंचाया. जहां जोगिंदर की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे भरतपुर की रेफर कर दिया. जिसके बाद भरतपुर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जोगिंदर को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का इलाज जारी है.
पढ़ें- केंद्र सरकार किसानों की गर्दन पूंजीपतियों के हाथ में सौंपने की कर रही है तैयारी: रघु शर्मा
परिवार जन जोगिंदर के शव को राजकीय रेफरल चिकित्सालय लेकर आए. जहां पर मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है.