कामां (भरतपुर). कैथवाड़ा थाना इलाके से शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. एक पति ने अपनी पत्नी की नहाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. पीड़िता के परिजनों ने ससुर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पत्नी ने भी पति पर तीन तलाक देने का आरोप भी लगाया है. पीड़िता के परिजन कामां विधायक जाहिदा खान के पास पहुंचे. विधायक से परिजनों ने बताया कि उनके दामाद ने उनकी बेटी की नहाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वायरल करने के बाद उसे तलाक भी दे दिया. शादी के बाद से ही उनकी बेटी को ससुराल वाले काफी परेशान करते थे. उसके साथ मारपीट करते घर का सारा काम करवाते. इतना ही नहीं बेटी के ससुर ने भी उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. इस घटना के बाद कैथवाड़ा थाने में शिकायत की गई तो पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. उनके दामाद लगातार उनको जान से मारने की धमकियां दे रहा है.
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला के पिता और मां कामां विधायक जाहिदा खान के पास पहुंचे और सारी घटना के बारे में बताया. जाहिदा खान के हस्तक्षेप के बाद आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
फोटो और वीडियो वायरल हो तो क्या करें
प्राइवेट साइबर केयर सेंटर काम कर रहे हैं, जो वीडियो या फोटो लीक होने की स्थिति में आप की हर तरह से मदद करते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप समझदार बनें और वीडियो लीक होते ही पैसे देने या फिर जान देने की सोचने से पहले शांत मन से इसका उपाय ढूंढे.
ऑनलाइन कुछ फॉर्म भरकर इस तरह के कंटेंट को आसानी से हटवाया जा सकता है. ऐसा कंटेंट हटवाने के लिए कंटेंट प्लेटफॉर्म पर ही प्राइवेसी वायलेशन फॉर्म और कॉपीराइट वायलेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं. उन फॉर्म्स को वीपीएन के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. यदि फिर भी समझ में न आए कि कहां और कैसे क्या भरना है तो साइबर पीस फाउंडेशन की हेल्पलाइन नंबर से संपर्क किया जा सकता है. फाउंडेशन की ईमेल helpline@cyberpeace.net और फोन नंबर +919570000066 पर भी संपर्क किया जा सकता है.