कामां (भरतपुर). कामां के जुरहरा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. कारण ये है कि महिला का पति उसे साथ रखना नहीं चाहता और उसने महिला को तीनों बच्चों के साथ (woman wandering for justice in Kama Bharatpur) घर से बाहर निकाल दिया है. अब महिला पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रही है. महिला का पति उसे छोड़कर दूसरी महिला से शादी करना चाहता है.
घटना जुरहरा थाना इलाके के नौगांव की है. 28 साल की राजवती ने बताया कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले नौगांव के रहने वाले सतवीर से हुई थी. शादी के बाद सतवीर और राजवती के 3 बच्चे हुए, लेकिन कुछ दिनों पहले सतवीर का किसी दूसरी महिला के साथ मेलजोल बढ़ गया. सतवीर दूसरी महिला को लेकर 3 दिन कहीं चला गया था. आज वह जैसे ही घर लौटा तो उसने राजवती को तीनों बच्चों के साथ धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया. अब राजवती तीनों बच्चों के साथ दर-दर भटक रही है. वह चाहती है की उसका पति दूसरी महिला का चक्कर छोड़कर उसे और बच्चों को अपने साथ रखे. राजवती खोह थाना इलाके बोरई गांव की रहने वाली है.
पढ़ें. थाने से बालक के गायब होने का मामला, परिजनों ने SP कार्यालय पर किया प्रदर्शन...लगाई न्याय की गुहार
राजवती ने बताया कि उसका पति सतवीर मिस्त्री है. वह जो भी कमा कर लाता है उसे शराब और जुए में बर्बाद कर देता है. इस महिला से सतवीर शादी करना चाहता है वह महिला भी सतवीर के साथ मजदूरी करती थी. सतवीर बच्चों का पालन भी नहीं करता जिसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची है और न्याय की गुहार लगा रही है.