भरतपुर. जिले के सीकरी थाना क्षेत्र में परिवार के लोगों के साथ हुए झगड़े और मारपीट से आहत होकर एक दंपती ने जान देने की कोशिश की. गुरुवार देर रात को पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
सीकरी थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को बुडली गांव में इरफान (29) और उसकी पत्नी तालिमा (28) का घर परिवार के सदस्य फकरू, उमर और भोंदू के साथ झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान इरफान और उसकी पत्नी तालिमा के साथ मारपीट हो गई. पुलिस को दिए पर्चा बयान में पीड़िता तालिमा ने बताया कि झगड़े की वजह से पति-पत्नी ने गुरुवार देर शाम को जान देने की कोशिश की.
पढ़ें : कस्टमर केयर अधिकारी बनकर करता था ठगी, जामताड़ा से आरोपी गिरफ्तार
परिवार के अन्य लोगों को जैसे ही इस घटना का पता चला, वो तुरंत उन्हें लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे. जहां से उन्हें उपचार के लिए अलवर ले गए. अलवर में उपचार के दौरान देर रात को इरफान की मौत हो गई. थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि इस सूचना पर इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को अस्पताल भेजा गया और पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. शुक्रवार दोपहर को मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
बाड़मेर में युवती ने की आत्महत्या, 5 दिन बाद होने वाली शादी : वहीं, बाड़मेर जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने घर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार देदूसर गांव निवासी गुड्डी की 10 मई को शादी होने वाली थी और घर में शादी की खुशियां छाई हुई थी. वहीं, शादी से महज 5 दिन पहले शुक्रवार को घर के एक कमरे में खुद को बंद करके आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब गुड्डी ने दरवाजा नहीं खोला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो गुड्डी की लाश मिली.