कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के गांव सबलाना में अलसुबह एक नवनिर्मित रिहायशी मकान भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे में सो रहे परिवार के आधा दर्जन सदस्य दब गए. घटना की सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल दिया. मकान में मलबे में दबने से 1 भैंस व तीन बकरियों की मौत हो गई.
हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक होने के चलते भरतपुर रेफर कर दिया. बता दें कि कामा थानां क्षेत्र के ग्राम सबलाना में टिंकू मेव गांव के बाहर ही मकान था. अलसुबह मकान की दीवार धंस जाने से पूरा मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने के बाद गांव में मची अफरा-तफरी.
पढ़ें: जयपुर : बिजली के खंभे से टकराई कार, आग लगने से जिंदा जला चालक
अचानक सुबह मकान गिरने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. हल्का पटवारी भी मौके के लिए रवाना हो गए. वहीं, घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.