डीग (भरतपुर). जिले के डीग स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने शिरकत की. वहीं समारोह की अध्यक्षता गोपी सरपंच सिनसिनी ने की.
इस दौरान ब्रज लोक कलाकारों की ओर से बृज के रसिया प्रस्तुत करते हुए फूलों की होली और मयूर नृत्य प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने कस्बे के लक्ष्मण मन्दिर से मुख्य बाजार होते हुए कस्बेवासियों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं.
वहीं डीग - कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र के बीच पड़ने वाले ग्रामीण इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ. सिंह का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि मेरे पिता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गवासीय डॉ. दिगम्बर सिंह ने डीग - कुम्हेर ही नहीं बल्कि भरतपुर जिले में विकास कार्य किए चाहे बृज यूनिवर्सिटी हो, भरतपुर को राजमार्ग से जोड़ना हो, माढेरा रुंध की चार दीवारी हो या फिर चंबल परियोजना का पानी का मामला हो जिन्हें अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ठप्प कर दिया है.
पढ़ें- राजस्थान दिवस पर रिहा होंगे 1200 कैदी, बीमार और वृद्ध कैदियों को मिलेगी राहत
उन्होंने कहा कि ऐसी जनता विरोधी सरकार ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है . डॉ. सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनने की बात कही. उन्होंने सम्भावना प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार 2023 तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं से अभी से कमर कसने को आह्वान किया. इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.