ETV Bharat / state

मिशन स्टेट के तहत अब इन राज्यों के असहायों को नसीब होगा 'अपना घर' - Ashram starts in Patna of Bihar

असहाय और निराश्रितों को आश्रय (Helpless gets shelter) देने के लिए आगामी 1 जनवरी, 2023 से अपना घर आश्रम की ओर से मिशन स्टेट की शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत हर राज्य में एक अपना घर आश्रम (Apna Ghar Ashram) खोला जाएगा. मिशन के तहत सबसे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार और बिहार की राजधानी पटना में आश्रम शुरू करने की योजना है.

Shelter for Homeless
असहायों को नसीब होगा 'अपना घर'
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 12:55 PM IST

भरतपुर. अब कुंभ में बिछड़ने वालों को भी अपना घर नसीब होगा. खैर, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि असहाय और निराश्रित लोगों को आश्रय देने के लिए आगामी 1 जनवरी, 2023 से अपना घर आश्रम की ओर से मिशन स्टेट की शुरुआत (Mission State starts in 2023) होने जा रही है. जिसके तहत हर राज्य में एक अपना घर आश्रम खोला जाएगा. वहीं, मिशन के तहत सबसे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार और बिहार की राजधानी पटना में आश्रम शुरू (Ashram starts in Patna of Bihar) करने की योजना है.

एक नजर मिशन स्टेट पर: अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज (Dr BM Bhardwaj founder of Apna Ghar Ashram) ने बताया कि फिलहाल देश के 12 राज्यों में अपना घर आश्रम का संचालन हो रहा है. ऐसे में अब तक जिन राज्यों में अपना घर आश्रम की सेवाएं शुरू नहीं की जा सकी है, उन राज्यों में 1 जनवरी, 2023 से मिशन स्टेट के तहत एक-एक करके अपना घर आश्रम की शाखाएं शुरू की जाएंगी. इन राज्यों में 500 की क्षमता वाले अपना घर आश्रम बनाए जाएंगे, जिनमें 200 माता-बहनें और 300 पुरुषों के रखने की व्यवस्था होगी.

असहायों को नसीब होगा 'अपना घर'

इसे भी पढ़ें - अपना घर आश्रम: 22 साल में 23 हजार बिछड़ों को अपनों से मिलाया, सोशल मीडिया बना बड़ा मददगार

उन्होंने आगे बताया कि जिन राज्य में अभी तक आश्रम शुरू नहीं किए जा सके हैं. उन राज्यों की राजधानी या फिर महानगरों में आश्रम की शुरुआत की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार और बिहार की राजधानी पटना में आश्रम शुरू करने जा रहे हैं. ताकि इन बड़े और भीड़भाड़ वाले शहरों में निराश्रितों को आश्रय मिल सके.

गौरतलब है कि फिलहाल नेपाल के अलावा देश के 12 राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र) में 50 अपना घर आश्रम संचालित हो रहे हैं. जिनमें करीब 9 हजार से अधिक पुरुष निवासरत हैं. अपना घर आश्रम में मदद करने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. इसी के चलते अपना घर आश्रम प्रबंधन अब अन्य राज्यों में आश्रम की नई शाखाएं शुरू करने की तैयारी में है.

भरतपुर. अब कुंभ में बिछड़ने वालों को भी अपना घर नसीब होगा. खैर, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि असहाय और निराश्रित लोगों को आश्रय देने के लिए आगामी 1 जनवरी, 2023 से अपना घर आश्रम की ओर से मिशन स्टेट की शुरुआत (Mission State starts in 2023) होने जा रही है. जिसके तहत हर राज्य में एक अपना घर आश्रम खोला जाएगा. वहीं, मिशन के तहत सबसे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार और बिहार की राजधानी पटना में आश्रम शुरू (Ashram starts in Patna of Bihar) करने की योजना है.

एक नजर मिशन स्टेट पर: अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज (Dr BM Bhardwaj founder of Apna Ghar Ashram) ने बताया कि फिलहाल देश के 12 राज्यों में अपना घर आश्रम का संचालन हो रहा है. ऐसे में अब तक जिन राज्यों में अपना घर आश्रम की सेवाएं शुरू नहीं की जा सकी है, उन राज्यों में 1 जनवरी, 2023 से मिशन स्टेट के तहत एक-एक करके अपना घर आश्रम की शाखाएं शुरू की जाएंगी. इन राज्यों में 500 की क्षमता वाले अपना घर आश्रम बनाए जाएंगे, जिनमें 200 माता-बहनें और 300 पुरुषों के रखने की व्यवस्था होगी.

असहायों को नसीब होगा 'अपना घर'

इसे भी पढ़ें - अपना घर आश्रम: 22 साल में 23 हजार बिछड़ों को अपनों से मिलाया, सोशल मीडिया बना बड़ा मददगार

उन्होंने आगे बताया कि जिन राज्य में अभी तक आश्रम शुरू नहीं किए जा सके हैं. उन राज्यों की राजधानी या फिर महानगरों में आश्रम की शुरुआत की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार और बिहार की राजधानी पटना में आश्रम शुरू करने जा रहे हैं. ताकि इन बड़े और भीड़भाड़ वाले शहरों में निराश्रितों को आश्रय मिल सके.

गौरतलब है कि फिलहाल नेपाल के अलावा देश के 12 राज्यों (राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र) में 50 अपना घर आश्रम संचालित हो रहे हैं. जिनमें करीब 9 हजार से अधिक पुरुष निवासरत हैं. अपना घर आश्रम में मदद करने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. इसी के चलते अपना घर आश्रम प्रबंधन अब अन्य राज्यों में आश्रम की नई शाखाएं शुरू करने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.