डीग (भरतपुर). डीग के खोह थाना क्षेत्र के गांव गदरवास में बीती रात को शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग के लिए हथियार लोड करते समय अचानक गोली चल गई. गोली सीधे डीजे बजा रहे युवक के सिर में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से समारोह में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जिया है.
रविवार रात्रि लगभग 12:00 बजे गांव गदरवास व रुन्ध खोह के बीच जंगल में मुनफेद व इरशाद मेघ निवासी गदरवास के घर पर शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था. इस दौरान हथियार लोड करते समय गोली चल गई जो डीजे कर्मचारी मुकुल (17) पुत्र धीरज कोली निवासी नई सड़क डीग के सिर में लग गई. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और छानबीन की.
यह भी पढ़ें: नागौर: ससुराल पक्ष ने जमीन विवाद को लेकर कार से दामाद को रौंदा, 5 पर हत्या का मामला दर्ज
पता चला कि सोमवार 17 अगस्त को घरवालों की सीकरी बारात जाने वाली थी जिसकी खुशी में रविवार रात को डीग से डीजे मंगवाया गया था. डीजे के साथ तीन लड़के डीग से आए थे. रात में नाच-गाने दौरान किसी परिवारी जन खुशी में जैसे ही हथियार को लोड किया, गोली चल गई और युवक की मौत हो गई. लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीग के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि मामले में किसी ने एफआईआर नहीं कराई है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.