भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के उमरैड गांव निवासी सांसद के गनमैन नीतेश के मां-बेटे को गोली मारने के मामले में शुक्रवार को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. आरोपी नीतेश और घायल साहब सिंह पक्ष के बीच कई माह से रंजिश (Bharatpur Gunman open fire in old enmity) थी. साहब सिंह के चचेरे भाई दीपक ने नीतेश की पत्नी के नहाते वक्त अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए थे और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था.
नीतेश ने अपनी साली की सगाई दीपक से कराई थी, लेकिन दीपक की हरकत पता चलते ही उसने सगाई तुड़वा दी. इन्हीं बातों को लेकर दोनों पक्षों में कई माह से रंजिश चल रही थी. गुरुवार को फायरिंग में जमुना (60) की मौत और साहब सिंह के घायल होने के बाद शुक्रवार को साहब सिंह के पिता ध्रुव सिंह के पर्चा बयान पर गनमैन नीतेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें: सांसद के गनमैन की फायरिंग में मां की मौत, बेटे को किया जयपुर रेफर, आरोपी ने किया सरेंडर
इसलिए थी रंजिश: पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पहले नितेश और साहब सिंह के पारिवारिक संबंध थे. वे एक-दूसरे के घर आते-जाते थे. साहब सिंह के चचेरे भाई दीपक ने नीतेश की पत्नी की कुछ अश्लील फोटो वीडियो बना लिए थे. दीपक वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर नीतेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस बात की जानकारी जब नीतेश को पत्नी ने दी, तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. दीपक की हरकत के बारे में पता चलने पर नीतेश ने अपनी साली की सगाई दीपक से तोड़ दी थी. इससे दोनों पक्षों में काफी तनाव रहा और रंजिश हो गई.
पढ़ें: भरतपुर: बयाना सीओ के गनमैन ने शराब के नशे में मचाया उत्पात, निलंबित
ताश खेलने से मना किया तो बढ़ा झगड़ा: गुरुवार शाम नीतेश के घर के बाहर साहब सिंह और अन्य लोग ताश खेल रहे थे. नीतेश ने लोगों को घर के बाहर ताश खेलने से मना किया, तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. साहब सिंह पक्ष ने नीतेश पर हमला किया, तो नीतेश ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी. फायरिंग में साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी मां जमुना की उपचार के दौरान मौत हो गई.
वैर एसएचओ सुमेर सिंह ने बताया कि पूछताछ में ब्लैकमेल करने को लेकर दोनों पक्षों में की रंजिश की बात सामने आई है. आरोपी गनमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल साहब सिंह के पिता ध्रुवसिंह के पर्चा बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फायरिंग में इस्तेमाल सर्विस पिस्टल अभी बरामद नहीं हो सकी है, जल्द ही पिस्टल को बरामद कर लिया जाएगा.