ETV Bharat / state

special: मेले में मिला 7 लाख का पैकेज, ज्वाइंन करने पहुंचा तो बोले देंगे 18 हजार

पिछले माह भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में 5 हजार युवाओं को रोजगार से जोड़ने को लेकर दावा किए गए थे. लेकिन अब एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसके बारे में सुन आप चौंक (Fraud with youth in mega job fair in Bharatpur) जाएंगे.

Fraud in Mega Job Fair
Fraud in Mega Job Fair
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 6:33 PM IST

पीड़ित नरेंद्र कुमार

भरतपुर. संभाग मुख्यालय पर 23 और 24 मार्च को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया था. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था. युवाओं को लाखों रुपए पैकेज की नौकरी देने का दावा भी किया गया. लेकिन भरतपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर का एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है, जिसके बारे में जान आप भी चौंक जाएंगे. फेयर में एक युवक को सात लाख रुपए सालाना पैकेज पर ब्रांच मैनेजर के पद का ऑफर लेटर दिया गया. जब युवक जयपुर में नौकरी ज्वाइंन करने पहुंचा तो कंपनी ने उसे पहले तो ज्वाइंन कराने से ही मना कर दिया और बाद में उसे 18 हजार रुपए प्रति माह पर क्लर्क के पद पर ज्वाइंन करने का विकल्प दिया गया. हालांकि, इसके बाद अब पीड़ित ने जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से लिखित में शिकायत की है.

ये है मामला - भरतपुर शहर निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कौशल, नियोजन व उद्यमिता विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित हुआ था. फेयर में नरेंद्र (रजिस्ट्रेशन नंबर 19368) ने 23 मार्च को मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (बी 46) में इंटरव्यू दिया. फेयर में मुथूट फाइनेंस के एचआर से डिप्टी मैनेजर रोहित और अनामिका ने इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के बाद नरेंद्र का ब्रांच मैनेजर पद पर सात लाख रुपए सालाना पैकेज पर प्रोबेशनरी सलेक्शन हो गया. इसकी जानकारी ऑफर लेटर के माध्यम से कंफर्म हुई.

खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना

पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि ऑफर लेटर के अनुसार उन्होंने अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करा लिया था, लेकिन कई दिनों तक कंपनी की तरफ से ज्वाइंन कराने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली. ऐसे में नरेंद्र 6 अप्रैल को जयपुर स्थित मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस पहुंचा. यहां पर उसने रीजनल मैनेजर और असिस्टेंट रीजनल मैनेजर से मुलाकात की. लेकिन उन्होंने ऑफर लेटर देखने के बावजूद ब्रांच मैनेजर पद पर ज्वाइनिंग कराने से साफ इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें - OMG ! घर पर चला रखी थी एटीएम मशीन, कमीशन पर निकालते थे ठगी की रकम...

सरकार ने किया लोगो का इस्तेमाल - नरेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने मुथूट फाइनेंस के एआरएम केसी अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार ने मेगा जॉब फेयर में उनकी कंपनी का लोगो यूज किया है. इसके बाद उन्होंने नरेंद्र को 18 हजार रुपए प्रति माह के वेतन पर क्लर्क के पद पर ज्वाइंन करने का ऑफर भी दिया. लेकिन बीएम के पद पर 7 लाख के पैकेज पर ज्वाइंन कराने से साफ इनकार कर दिया.

कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से की शिकायत - नरेंद्र ने बताया कि जब मुथूट फाइनेंस ने ज्वाइंन कराने से इनकार कर दिया तो वो जिला कलेक्टर आलोक रंजन और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के यहां गए और वहां उन्होंने लिखित में शिकायत की. हालांकि, अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई. पीड़ित ने बताया कि 181 पर भी शिकायत कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर इस तरह की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया.

5 हजार को रोजगार का दावा - भरतपुर में आयोजित हुए मेगा जॉब फेयर में जिला प्रशासन व कलेक्टर आलोक रंजन की ओर से 5 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का दावा किया गया. वहीं, मेले में करीब 50 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया था, लेकिन अब चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ रही है.

संभागीय आयुक्त ने कही ये बात - इधर, इस संबंध में जब संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर कार्यालय में शिकायत मिली होगी. उसे संबंधित विभाग कौशल, नियोजन व उद्यमिता को भेज दिया गया होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मेला उद्यमिता विभाग की ओर से ही आयोजित हुआ था. इस संबंध में संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगेंगे.

जॉब फेयर में युवक से हुए फ्रॉड पर बोले मंत्री अशोक चांदना - भरतपुर के युवक को मेगा जॉब फेयर में 7 लाख का पैकेज देने के बाद ज्वाइंन नहीं कराने के मामले में अब प्रदेश के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि अभी उनके पास उक्त मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. यदि युवक की ओर से लिखित में शिकायत की जाती है तो वो निश्चित रूप से मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

पीड़ित नरेंद्र कुमार

भरतपुर. संभाग मुख्यालय पर 23 और 24 मार्च को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित किया गया था. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था. युवाओं को लाखों रुपए पैकेज की नौकरी देने का दावा भी किया गया. लेकिन भरतपुर में आयोजित मेगा जॉब फेयर का एक ऐसा फ्रॉड सामने आया है, जिसके बारे में जान आप भी चौंक जाएंगे. फेयर में एक युवक को सात लाख रुपए सालाना पैकेज पर ब्रांच मैनेजर के पद का ऑफर लेटर दिया गया. जब युवक जयपुर में नौकरी ज्वाइंन करने पहुंचा तो कंपनी ने उसे पहले तो ज्वाइंन कराने से ही मना कर दिया और बाद में उसे 18 हजार रुपए प्रति माह पर क्लर्क के पद पर ज्वाइंन करने का विकल्प दिया गया. हालांकि, इसके बाद अब पीड़ित ने जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से लिखित में शिकायत की है.

ये है मामला - भरतपुर शहर निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कौशल, नियोजन व उद्यमिता विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर आयोजित हुआ था. फेयर में नरेंद्र (रजिस्ट्रेशन नंबर 19368) ने 23 मार्च को मुथूट फाइनेंस लिमिटेड (बी 46) में इंटरव्यू दिया. फेयर में मुथूट फाइनेंस के एचआर से डिप्टी मैनेजर रोहित और अनामिका ने इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के बाद नरेंद्र का ब्रांच मैनेजर पद पर सात लाख रुपए सालाना पैकेज पर प्रोबेशनरी सलेक्शन हो गया. इसकी जानकारी ऑफर लेटर के माध्यम से कंफर्म हुई.

खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना

पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि ऑफर लेटर के अनुसार उन्होंने अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करा लिया था, लेकिन कई दिनों तक कंपनी की तरफ से ज्वाइंन कराने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली. ऐसे में नरेंद्र 6 अप्रैल को जयपुर स्थित मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस पहुंचा. यहां पर उसने रीजनल मैनेजर और असिस्टेंट रीजनल मैनेजर से मुलाकात की. लेकिन उन्होंने ऑफर लेटर देखने के बावजूद ब्रांच मैनेजर पद पर ज्वाइनिंग कराने से साफ इनकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें - OMG ! घर पर चला रखी थी एटीएम मशीन, कमीशन पर निकालते थे ठगी की रकम...

सरकार ने किया लोगो का इस्तेमाल - नरेंद्र ने बताया कि जब उन्होंने मुथूट फाइनेंस के एआरएम केसी अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार ने मेगा जॉब फेयर में उनकी कंपनी का लोगो यूज किया है. इसके बाद उन्होंने नरेंद्र को 18 हजार रुपए प्रति माह के वेतन पर क्लर्क के पद पर ज्वाइंन करने का ऑफर भी दिया. लेकिन बीएम के पद पर 7 लाख के पैकेज पर ज्वाइंन कराने से साफ इनकार कर दिया.

कलेक्टर और संभागीय आयुक्त से की शिकायत - नरेंद्र ने बताया कि जब मुथूट फाइनेंस ने ज्वाइंन कराने से इनकार कर दिया तो वो जिला कलेक्टर आलोक रंजन और संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के यहां गए और वहां उन्होंने लिखित में शिकायत की. हालांकि, अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई. पीड़ित ने बताया कि 181 पर भी शिकायत कराने का प्रयास किया, लेकिन वहां पर इस तरह की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया.

5 हजार को रोजगार का दावा - भरतपुर में आयोजित हुए मेगा जॉब फेयर में जिला प्रशासन व कलेक्टर आलोक रंजन की ओर से 5 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का दावा किया गया. वहीं, मेले में करीब 50 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया था, लेकिन अब चौंकाने वाली सच्चाई सामने आ रही है.

संभागीय आयुक्त ने कही ये बात - इधर, इस संबंध में जब संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित की ओर कार्यालय में शिकायत मिली होगी. उसे संबंधित विभाग कौशल, नियोजन व उद्यमिता को भेज दिया गया होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मेला उद्यमिता विभाग की ओर से ही आयोजित हुआ था. इस संबंध में संबंधित विभाग से रिपोर्ट मांगेंगे.

जॉब फेयर में युवक से हुए फ्रॉड पर बोले मंत्री अशोक चांदना - भरतपुर के युवक को मेगा जॉब फेयर में 7 लाख का पैकेज देने के बाद ज्वाइंन नहीं कराने के मामले में अब प्रदेश के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि अभी उनके पास उक्त मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. यदि युवक की ओर से लिखित में शिकायत की जाती है तो वो निश्चित रूप से मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Apr 19, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.