कामां (भरतपुर). ब्रज क्षेत्र के पर्वतों की रक्षा और अवैध खनन बंद कराने को लेकर संत विजय दास महाराज ने अपना बलिदान दे दिया. शुक्रवार को उनकी अस्थि कलश यात्रा (Asthi kalash Yatra of Sant Vijay Das Maharaj) बरसाना से प्रारंभ होकर सुनहरा कामां होते हुए पसोपा के लिए रवाना हुई. यहां पुलिस प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी लेकिन यात्रा को मुख्य बाजार से होकर निकालने को लेकर आपस में ही थोड़ी नोकझोंक हो गई थी
भाजपा नेताओं की ओर से यात्रा को मुख्य मार्गों की बजाय कस्बे के भीतर से निकालने को लेकर आपस में नोकझोंक हो गई. इस पर यात्री की अगुवाई कर रहे सुनील बाबा ने सभी भक्तों से निवेदन किया कि यात्रा को प्रशासन के अनुरूप चलने देने की अपील की लेकिन कुछ भाजपा नेता सहित असामाजिक तत्व यात्रा को बाजार से निकालने को लेकर अड़ गए. इस पर जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह गुर्जर ने नेताओं को बाबा के बलिदान को राजनीति से नहीं जोड़ने की अपील की. इस के बाद काफी मशक्कत के बाद यात्रा को आगे के लिए रवाना किया गया.
पढ़ें. अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन : धरना स्थल पर एक संत ने की आत्मदाह की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
यात्रा के दौरान कस्बे में लोगों की ओर से जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई. इसके साथ ही 'विजय दास महाराज अमर रहें' के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. यात्रा के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह कविया, कामां एसडीएम दिनेश शर्मा, पहाड़ी एसडीएम संजय गोयल, कामां डीएसपी प्रदीप यादव, कामा थानाधिकारी दौलत साहू, पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा, गोपालगढ़ थानाधिकारी राजवीर सिंह, जुरहरा थानाधिकारी संतोष शर्मा, कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा, नगर थानाधिकारी लाल मीणा सहित धिलावटी चौकी प्रभारी श्री चंद भारी पुलिस जाब्ते के साथ यात्रा के साथ चल रहे थे और सुरक्षा के बंदोबस्त पर नजर बनाए हुए थे. वहीं ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केडी शर्मा एंबुलेंस और चिकित्सक कर्मियों के साथ-साथ पूरी यात्रा में चल रहे थे. कामां पंचायत समिति के विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह बुंदेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे.
पढ़ें. Gehlot On Illegal Mining: सीएम ने लिखा- संतों ने वैध खनन के खिलाफ चलाया आंदोलन , भाजपा फैला रही भ्रम
यात्रा के दौरान नगर की पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक गोपीचंद गुर्जर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल और बड़ी तादाद में भाजपा नेता और और श्रद्धालु मौजूद थे. यात्रा के दौरान विश्व विख्यात संत रमेश बाबा, बाबा हरि बोल दास सहित काफी तादाद में साधु-संत मौजूद थे.
नन्हीं बच्ची बोल रही थी राधे राधे..
अस्थि कलश यात्रा के दौरान अद्भुत नजारा उस समय देखने को मिला जब बरसाना मंदिर से सैकड़ों छोटी बच्चियां पैदल हरे कृष्णा, राधे कृष्णा करती हुई चल रहीं थीं जो कस्बे में आकर्षण का मुख्य केंद्र थीं. वहीं बाबा की यात्रा निकलने के बाद कस्बे में जोरदार बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई.
अखंड हरिनाम संकीर्तन का होगा आयोजन
आज से 4 अगस्त तक कथा का समय दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा. कथा के समापन पर 5 अगस्त से 7 अगस्त तक अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 8 जुलाई को भंडारे के आयोजन के साथ-साथ कार्यक्रम का संपूर्ण समापन होगा. प्रशासन ने इस आयोजन व्यवस्था के लिए गठित आयोजन समिति की जिम्मेदारी तय की है. आज जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने गांव पसोपा पहुंचकर आदि बद्री धाम के महंत बाबा शिवराम दास के साथ पशुपतिनाथ के मंदिर में पौधरोपण किया. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की. बाबा विजय दास की अस्थि कलश यात्रा गांव पसोपा पहुंची. हरि नाम कीर्तन का गुणगान करते साधु संत चल रहे थे.