डीग (भरतपुर). थाना पुलिस ने डीग नगर मार्ग पर दो ट्रकों में ठूंस-ठूंसकर गौवंश पशुओं को भरकर ले जाने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि सोमवार रात गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगर से डीग की ओर दो लाल रंग के ट्रकों में बेरहमी से पशुओं को भरकर लाया जा रहा है. जिन्हें कट्टीखाने के लिए उत्तर प्रदेश ले जा रहे है. सूचना पर देर रात थाना परिसर के सामने नाकांबदी की गई. इस दौरान नगर की ओर से आ रहे दो ट्रकों को रोककर देखा, तो दोनों ट्रकों में बड़ी तादाद में निर्दयता पूर्वक पशुओं को भरकर रखा हुआ था.
पढ़ेंः बैंसला से मिलने दूसरे गुट का 11 सदस्यीय दल हिंडौन रवाना, आंदोलन खत्म करने की करेगा अपील
पुलिस ने दोनों ट्रकों से करीब 20 जानवरों को बरामद कर आरोपी मानौता पुन्हाना नूंह निवासी इम्तियाज, गिलाडी दौसा निवासी हरी भोपा, छपरा पहाडी निवासी तौफीक, पिनऊआ नूंह निवासी इरफान मेव और पुन्हाना के ईरशाद को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.