ETV Bharat / state

भरतपुर: महिला से मजाक करना पड़ा भारी, 2 पक्षों में फायरिंग

भरतपुर के डीग में महिला से मजाक करने के मामले में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. ऐसे में एक पक्ष ने दूसरे पर कट्टे से जान से मारने की नीयत से फायरिंग की. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Firing on two sides, महिला से मजाक करना पड़ा मंहगा
महिला से मजाक करना पड़ा मंहगा
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 11:14 PM IST

डीग (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव नगला देसवार में खेत पर महिलाओं से मजाक करने के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमें एक पक्ष के युवक को छर्रे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी.

जनुथर पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह गांव नगला देसवार निवासी देशराज उर्फ कल्ला के साथ खेत पर गेहूं काटते वक्त पड़ोसी नौबत सिंह वगैरा से मजाक में कहासुनी हो गई. जिस पर लोगों ने समझाइश कर मामला शांत करा दिया, लेकिन शुक्रवार की शाम 5 बजे दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया.

देशराज का आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर एएसआई रामकिशन मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंचे और घायल देशराज को डीग के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया.

पढ़ेंः चितौड़गढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 75 में से 71 सैंपल नेगेटिव

जहां से गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देशराज को जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया है. एएसआई नबाब सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने पर तहरीर नहीं दी है ओर ना ही पर्चा बयान हुए हैं.

डीग (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव नगला देसवार में खेत पर महिलाओं से मजाक करने के मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमें एक पक्ष के युवक को छर्रे लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी.

जनुथर पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह गांव नगला देसवार निवासी देशराज उर्फ कल्ला के साथ खेत पर गेहूं काटते वक्त पड़ोसी नौबत सिंह वगैरा से मजाक में कहासुनी हो गई. जिस पर लोगों ने समझाइश कर मामला शांत करा दिया, लेकिन शुक्रवार की शाम 5 बजे दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हो गया.

देशराज का आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा कट्टे से जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर एएसआई रामकिशन मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंचे और घायल देशराज को डीग के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया.

पढ़ेंः चितौड़गढ़ में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 75 में से 71 सैंपल नेगेटिव

जहां से गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद देशराज को जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया गया है. एएसआई नबाब सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने पर तहरीर नहीं दी है ओर ना ही पर्चा बयान हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.