कामां (भरतपुर). कामां-मेवात क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव कनवाड़ी में फरार अपराधी के होने की सूचना पर पहुंची पहाड़ी थाना पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. कुख्यात गो तस्कर काढ़ा मेव ने अपने साथियों के साथ पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और खेतों में भाग गए. डीएसपी पहाड़ी गिर्राज मीणा के नेतृत्व में कामां सेक्टर के अन्य थानों की पुलिस को बुलाकर बदमाशों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में सफलता नहीं मिल सकी.
पहाड़ी थाना अधिकारी राम अवतार मीणा ने बताया कि गुरुवार सुबह पहाड़ी थाना पुलिस को गो तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम कनवाड़ी के जंगल के लिए रवाना हो गई. कुख्यात इनामी गो तस्कर काढ़ा मेव ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद डीएसपी गिर्राज मीणा के नेतृत्व में कामां थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी, जुरहरा थानाधिकारी महेश मीणा, गोपालगढ़ थाना अधिकारी संतोष शर्मा, कैथवाड़ा थानाधिकारी कमरुद्दीन साहित अन्य थानों की पुलिस और डीएसटी टीम को साथ लेकर बदमाशों को चिह्नित करते हुए ठिकाने पर दबिश देकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पेरोल पर आने के बाद से चल रहा फरार : उन्होंने बताया कि कुख्यात बदमाश पेरोल पर आने के बाद से ही फरार चल रहा है. भरतपुर के सेवर थाने में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कुख्यात बदमाश काढ़ा मेव पर हत्या, हत्या के प्रयास, गो तस्करी, पुलिस पर फायरिंग जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं. पूर्व में कामां थाना पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पेरोल पर छूट के आने के बाद से फरार चल रहा है. पहाड़ी थाने पर काढ़ा मेव सहित अन्य पांच लोगों के विरुद्ध पुलिस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है.