भरतपुर.जिले के कैथवाड़ा क्षेत्र में 17 जनवरी को आयोजित हुए पंचायत चुनाव के बाद शनिवार सुबह विजेता प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जा रहा था, तभी हारे हुए प्रत्याशी पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा में सरपंच पद के विजयी प्रत्याशी समर्थकों और हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई. वहीं घटना के दौरान हवाई फायरिंग होने की सूचना भी सामने आयी है.फायरिंग की सूचना से आसपास के लोगों में दहशत है. इस घटना के बाद व्यापारियों ने कैथवाड़ा का बाजार बंद कर दिया है.
पढ़ें: चूरू : पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकाली गई रैली
वहीं इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस वारदात को काबू में किया. वहीं जुरहरा थाना क्षेत्र के बामनवाड़ी गांव में भी उपसरपंच पद के विजेता जब ढोल-नगाड़े बजाते हुए निकल रहे थे, तो हारे हुए पक्ष के लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना में लोगों ने छतों पर खड़े होकर नीचे से जा रहे विजेता पक्ष के लोगों पर पथराव किया. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को अभी शांत कराया है. बता दें, कि 17 जनवरी को डीग और पहाड़ी पंचायत समिति के क्षेत्रों में पंच और सरपंच पद के लिए मतदान हुआ था. वहीं शनिवार को उपसरपंच के चुनाव भी हुए और पहाड़ी क्षेत्र के कैथवाड़ा और जुरहरा दोनों ही संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं.