भरतपुर. जिले के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव वैसोरा में खेत में लगी कांटे की बाड़ हटाने को लेकर दो पक्षों में फायरिंग और पथराव हो गया. झगड़े में दोनों पक्ष के 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने शांतिभंग में दोनों पक्ष के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि वैसोरा गांव के रहने वाले चरण सिंह व हरभान सिंह के बीच पहले से ही झगड़ा चल रहा था. चरण सिंह के लड़के ने हरभान पक्ष के खेत में लगी कांटे की बाड़ को हटा दिया. इससे दोनों पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़े में दोनों तरफ से फायरिंग और पथराव हुआ.
जिसके बाद चरण सिंह पक्ष की गुड्डी पत्नी विशाल व महेंद्र पुत्र श्रीभान घायल हो गए, जिन्हें बाद में बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं, हरभान पक्ष के उदयभान व गिरन्द भी घायल हो गए हैं.
पढ़ें: जोधपुर: IPL मैच पर सट्टा लगा रहे तीन सटोरिए गिरफ्तार, करीब 85 लाख का हिसाब-किताब बरामद
साथ ही अस्पताल में भर्ती घायल के पिता श्रीभान का आरोप है कि हरभान पक्ष के जीतू, शेरू, कल्ला आदि ने उनके घर पर फायरिंग व पथराव करते हुए हमला बोल दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़े को लेकर एक पक्ष के चरण सिंह व सुरेश तथा दूसरे पक्ष के हरभान, शंकर व यशवीर को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है.