डीग (भरतपुर). कुचावटी में चंबल का पानी भरने को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसमें एक पक्ष के महिला सहित चार लोग घायल हो गए. घायलों को डीग के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पीड़ितों से मिली जानकारी के अनुसार गांव कुचावटी में एक वार्ड मेंबर के घर के सामने सरकारी चंबल के पानी का कनेक्शन है, जहां से मेंबर गांव वालों को पानी नहीं भरने देता है. उक्त सरकारी नल पर गुड्डी पत्नी संजय लोधा पानी भरने गई तो मेंबर के परिजनों ने उसके पानी के बर्तन को फेंक दिया. साथ ही उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें. जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो डोडा पोस्त और अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
सूचना पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. जिनमें रुपेश पुत्र नारायण लोधा, संजय पुत्र नारायण और नारायण पुत्र नथ्थी लोधा पर भी मेंबर के परिजनों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिसमें उक्त सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीडितों ने बताया इस मामले की सूचना डीग थाना कोतवाली पर दे दी गई है.