भरतपुर. जिले के हलेना इलाके में सोमवार को बिजली के तार को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर घमासान हुआ. जहां दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे और धार दार हथियार लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े और एक दूसरे की जमकर पिटाई की.
वहीं घटना के दौरान तीन महिलाओं सहित करीब 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मामले को लेकर थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि हलेना के चरनदास का नगला गाँव में दोनों पक्षो में कई सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. सोमवार को एक बिजली के तार को लेकर दिनेश और हीरालाल में झगड़ा हो गया. जिसके बाद पहले तो दोनों परिवारों के बीच जमकर पथराव हुआ और फिर थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष धारदार हथियार लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े.
पढे़ं- अलवर में अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा
आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना हलैना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने घायल व्यक्तियों और महिलाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल, हीरालाल के परिवार ने दूसरे पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.