कुम्हेर (भरतपुर). कुम्हें के बरताई गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में (Fight between two sides in Bharatpur) झगड़ा हो गया. झगड़े में जमकर लाठी-डंडे एवं पत्थर चले. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सीएससी कुम्हेर ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे भरतपुर रेफर कर दिया गया. वहां स्थिति गंभीर देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया. युवक का एसएमएस में गहन चिकित्सा इकाई में उपचार चल रहा है.
थाना अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि रंजिश में हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. शांति भंग करने के आरोप में दोनों पक्षों के 12 जनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव बरताई में छिदद्दी पक्ष एवं धर्मेंद्र उर्फ नरसी पक्ष में पोखर पर अतिक्रमण करने को लेकर झगड़ा हो गया. घटना में एक पक्ष का नीतेंद्र पुत्र केहरी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हेर पर लाया ले जाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया जहां से युवक को एसएमएस अस्पताल जयपुर भेज दिया गया.
जयपुर में गहन चिकित्सा इकाई में युवक का इलाज चल रहा है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चंद्र प्रकाश आईपीएस व्रत ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय कुम्हेर थाना अधिकारी हिमांशु सिंह सहित पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.