ETV Bharat / state

कामां विधायक की मांग पर CM ने कलेक्टर को दिए निर्देश, कर्फ्यू के दौरान भी खेतों में काम कर सकेंगे किसान

भरतपुर के कामां में कर्फ्यू के दौरान भी किसान खेतों में काम कर सकेंगे. इसके लिए कामां के विधायक ने मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने किसानों की फसल कटाई को लेकर कलेक्टर को निर्देश जारी किए.

कोविड19, कोरोना वायरस, भरतपुर न्यूज. Corona Virus, Covid19, Bharatpur news
कर्फ्यू के दौरान भी किसान खेतों में कर सकेंगे काम
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:59 AM IST

कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन में किसानों की फसल कटाई में परेशानी आ रही है. इसी परेशानी को देखते हुए कामां विधायक जाहिदा खान ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भरतपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए. उसके बाद भरतपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए. हालांकि कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

कर्फ्यू के दौरान भी खेतों में काम कर सकेंगे किसान

कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं कामां क्षेत्र में कुछ व्यक्ति कोरोना वायरस के पॉजिटिव आ पाए गए हैं, जिसके चलते कामां क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन भी चल रहा है, जिससे किसानों को फसल कटाई से संबंधित कई तरह की परेशानियां हो रही हैं और प्रशासन की ओर से उनको फसल कटाई से भी रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः कामां में 3 पॉजिटिव मिलने के बाद विधायक की अपील, घरों में रहे लोग

किसानों की फसल पककर तैयार है अगर फसल को एक सप्ताह के अंदर नहीं काटा गया, तो यह फसल पूरी तरीके से खराब हो जाएगी. ओलावृष्टि से पहले ही काफी फसल खराब हो चुकी है. क्षेत्र के किसान पूरी तरीके से इस फसल पर ही निर्भर हैं. जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था. साथ ही मोबाइल पर भी वार्ता की गई थी. जिसके बाद उन्होंने भरतपुर जिला कलेक्टर को दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए किसान अपने खेतों में कार्य कर सकेंगे. इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है और कामां विधायक जाहिदा खान का आभार व्यक्त किया.

कामां (भरतपुर). कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी कर्फ्यू और लॉकडाउन में किसानों की फसल कटाई में परेशानी आ रही है. इसी परेशानी को देखते हुए कामां विधायक जाहिदा खान ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखा था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भरतपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए. उसके बाद भरतपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए. हालांकि कलेक्टर ने यह भी कहा कि किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

कर्फ्यू के दौरान भी खेतों में काम कर सकेंगे किसान

कामां विधायक जाहिदा खान ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं कामां क्षेत्र में कुछ व्यक्ति कोरोना वायरस के पॉजिटिव आ पाए गए हैं, जिसके चलते कामां क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र में लॉकडाउन भी चल रहा है, जिससे किसानों को फसल कटाई से संबंधित कई तरह की परेशानियां हो रही हैं और प्रशासन की ओर से उनको फसल कटाई से भी रोका जा रहा है.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः कामां में 3 पॉजिटिव मिलने के बाद विधायक की अपील, घरों में रहे लोग

किसानों की फसल पककर तैयार है अगर फसल को एक सप्ताह के अंदर नहीं काटा गया, तो यह फसल पूरी तरीके से खराब हो जाएगी. ओलावृष्टि से पहले ही काफी फसल खराब हो चुकी है. क्षेत्र के किसान पूरी तरीके से इस फसल पर ही निर्भर हैं. जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था. साथ ही मोबाइल पर भी वार्ता की गई थी. जिसके बाद उन्होंने भरतपुर जिला कलेक्टर को दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए किसान अपने खेतों में कार्य कर सकेंगे. इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है और कामां विधायक जाहिदा खान का आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.