ETV Bharat / state

भरतपुर: मावठ की बारिश से खिले किसानों के चेहरे...रबी की फसल के लिए फायदेमंद है मावठ - Mavath rains benefit crops

भरतपुर जिले में तेज हवा के साथ करीब आधा घंटे तक तेज बारीश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. एक तरफ यहां इस बारिश से ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है तो वहीं दूसरी तरफ यह मावठ रबी की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी.

rains of Mavath in bharatpur, Farmers happy after rain in bharatpur,, Farmers happy after Mavath rain, मावठ की बारिश, भारतपुर में मावठ की बारिश
मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 7:04 PM IST

भरतपुर. डीग उपखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से शीतलहर के बाद हवा के साथ करीब आधा घंटे बारिश हुई. शनिवार की सुबह से ही सूर्य की भी बादलों के बीच लुका-छिपी चलती रही जिसकी वजह से दिन भर ठंड बनी रही. रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर तीन बजे घने बादल घिर आये और फिर बिजली कड़कने के साथ करीब आधा घंटे तक बारिश हुई.

मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले

बारिश के साथ चने के आकर के ओले भी गिरे और तेज हवाएं भी चली. जिससे ठंड अचानक बढ़ गई है. जहां एक तरफ ठंड में इजाफा हुआ है तो वहीं इस मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों की मानें तो यह मावठ फसलों के लिए अमृत वर्षा के समान है.

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव

ये भी पढ़ें: नाराज कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोले BJP के पूर्व मंत्री, कहा- गुलाबचंद कटारिया को दूसरे की थाली में अधिक घी नजर आता है

एक ओर यह बारिश रबी की फसल जैसे- सरसों, चना और गेहूं में फायदेमंद होगी तो वहीं यह बारिश ओले और सप्ताह भर से चल रही शीतलहर और कोहरे के कारण सब्जी की फसल के लिए नुकसानदेय भी साबित होगी.

भरतपुर. डीग उपखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से शीतलहर के बाद हवा के साथ करीब आधा घंटे बारिश हुई. शनिवार की सुबह से ही सूर्य की भी बादलों के बीच लुका-छिपी चलती रही जिसकी वजह से दिन भर ठंड बनी रही. रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर तीन बजे घने बादल घिर आये और फिर बिजली कड़कने के साथ करीब आधा घंटे तक बारिश हुई.

मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले

बारिश के साथ चने के आकर के ओले भी गिरे और तेज हवाएं भी चली. जिससे ठंड अचानक बढ़ गई है. जहां एक तरफ ठंड में इजाफा हुआ है तो वहीं इस मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों की मानें तो यह मावठ फसलों के लिए अमृत वर्षा के समान है.

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव

ये भी पढ़ें: नाराज कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोले BJP के पूर्व मंत्री, कहा- गुलाबचंद कटारिया को दूसरे की थाली में अधिक घी नजर आता है

एक ओर यह बारिश रबी की फसल जैसे- सरसों, चना और गेहूं में फायदेमंद होगी तो वहीं यह बारिश ओले और सप्ताह भर से चल रही शीतलहर और कोहरे के कारण सब्जी की फसल के लिए नुकसानदेय भी साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.