ETV Bharat / state

भरतपुर: पांच मौतों के बाद जागा आबकारी विभाग..अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन शुरू - जहरीली शराब पीने से मौत

भरतपुर जिले के कामां थाना इलाके के सुनहरा गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए चार दिन से सुनहरा ग्राम पंचायत पर धरना देकर बैठे हैं. आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब के खिलाफ अब संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया है.

bhartapur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज
पांच मौत के बाद आबकारी विभाग आया हरकत में
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 7:17 PM IST

भरतपुर. जिले में विगत दिनों कामां थाना इलाके के सुनहरा गांव में जहरीली शराब पीने से एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजन पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं. परिजनों ने सरकार से अवैध शराब की बिक्री पर रोक और मृतकों के लिए मुआवजे के एलान की मांग की है.

पांच मौत के बाद आबकारी विभाग आया हरकत में

पांच मौतों के बाद जिला आबकारी विभाग भी हरकत में आया है और पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी महेश भीमवाल के अनुसार शीघ्र ही पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त अभियान शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अवैध व हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा हाल ही में होने जा रहे नगर पालिका चुनाव में अवैध शराब की बिक्री की संभावना को देखते हुए भी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद आबकारी विभाग ने इलाके में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने पिछले सात महीनों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ 243 शिकायत दर्ज करते हुए 67 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: धारदार हथियार से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने अवैध शराब की फैक्ट्रियों को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया है. वहीं, जहरीली शराब पीने के कारण गांव के पांच लोगों की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी है.

जहां ग्रामीणों की ओर से इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाते हुए बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से मुआवजा घोषित करने की मांग भी की जा रही है.

भरतपुर. जिले में विगत दिनों कामां थाना इलाके के सुनहरा गांव में जहरीली शराब पीने से एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजन पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं. परिजनों ने सरकार से अवैध शराब की बिक्री पर रोक और मृतकों के लिए मुआवजे के एलान की मांग की है.

पांच मौत के बाद आबकारी विभाग आया हरकत में

पांच मौतों के बाद जिला आबकारी विभाग भी हरकत में आया है और पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी महेश भीमवाल के अनुसार शीघ्र ही पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त अभियान शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अवैध व हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके अलावा हाल ही में होने जा रहे नगर पालिका चुनाव में अवैध शराब की बिक्री की संभावना को देखते हुए भी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद आबकारी विभाग ने इलाके में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने पिछले सात महीनों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ 243 शिकायत दर्ज करते हुए 67 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: धारदार हथियार से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने अवैध शराब की फैक्ट्रियों को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया है. वहीं, जहरीली शराब पीने के कारण गांव के पांच लोगों की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी है.

जहां ग्रामीणों की ओर से इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाते हुए बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से मुआवजा घोषित करने की मांग भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.