भरतपुर. जिले में विगत दिनों कामां थाना इलाके के सुनहरा गांव में जहरीली शराब पीने से एक साथ पांच लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिजन पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हैं. परिजनों ने सरकार से अवैध शराब की बिक्री पर रोक और मृतकों के लिए मुआवजे के एलान की मांग की है.
पांच मौतों के बाद जिला आबकारी विभाग भी हरकत में आया है और पुलिस के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी महेश भीमवाल के अनुसार शीघ्र ही पुलिस और आबकारी विभाग संयुक्त अभियान शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत अवैध व हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा हाल ही में होने जा रहे नगर पालिका चुनाव में अवैध शराब की बिक्री की संभावना को देखते हुए भी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद आबकारी विभाग ने इलाके में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने पिछले सात महीनों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ 243 शिकायत दर्ज करते हुए 67 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: धारदार हथियार से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
साथ ही उन्होंने अवैध शराब की फैक्ट्रियों को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब को नष्ट किया है. वहीं, जहरीली शराब पीने के कारण गांव के पांच लोगों की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी है.
जहां ग्रामीणों की ओर से इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाते हुए बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सरकार की तरफ से मुआवजा घोषित करने की मांग भी की जा रही है.