भरतपुर. जिले के भुसावर कस्बे के गांव बाछरेन में शनिवार को कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव एक सम्मान समारोह में पहुंचे. इसी दौरान पूर्व महापौर सुमन कोली मंच पर पहुंची और शहीदों के अपमान का आरोप लगाने लगीं. इसी बीच कैबिनेट मंत्री मंच छोड़कर चले गए और पूर्व महापौर मंच के सामने ही धरने पर बैठ गई. देर तक मौके पर पूर्व महापौर विरोध जताती रहीं.
पूर्व महापौर सुमन कोली ने बताया कि शनिवार को बाछरेन गांव में कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह किया था. इस दौरान जैसे ही कैबिनेट मंत्री मंच पर पहुंचे, तो लोगों ने वहां लगी शहीदों की पट्टिका को कपड़े से ढक दिया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही शहीदों की पट्टिका को ढका, वैसे ही पूर्व महापौर सुमन कोली मंच पर पहुंच गईं.
मंच पर पहुंची सुमन कोली ने कैबिनेट मंत्री जाटव पर शहीदों के अपमान का आरोप लगाया. साथ ही जैसे ही माइक से अपनी बात कहना शुरू किया, वैसे ही माइक का तार निकाल दिया गया. मंच के सामने बैठी भीड़ देर तक माइक का तार लगाने के लिए बोलती रही, लेकिन किसी ने माइक का तार नहीं लगाया. इसी दौरान मंत्री जाटव मंच से उतरकर चले गए. पूर्व महापौर सुमन कोली ने बताया कि गांव के विद्यालय में शुक्रवार को ’मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत शहीदों की याद में स्मारक पट्टिका लगाई थी. लेकिन मंत्री जाटव ने कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान का ध्यान नहीं रखा.