भरतपुर/अलवर. अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ को रिटर्निंग अधिकारी ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दिया है. साथ ही उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है. दरअसल, भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ ने चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था- ''इस बार भारत-पाकिस्तान का मैच है. सारे कबीले एक हो गए हैं. ऐसे में हम उनके मंसूबों को वोटिंग पर्सेंट के जरिए परास्त करेंगे.'' वहीं, भाजपा प्रत्याशी का ये विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिस पर संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग अधिकारी ने उन्हें नोटिस दिया है.
यहां जानें पूरा मामला : तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ के भाषण का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उन्होंने भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास बीते 13 नवंबर को यह भाषण दिया था. भाषण में बालकनाथ ने कहा था- ''यह भारत-पाकिस्तान का मैच है. यहां जीत की लड़ाई नहीं है. यहां वोटिंग पर्सेंट की लड़ाई है. उधर, वोटिंग पर्सेंट कितना होता है. यह आपको बताने की आवश्यकता नहीं है. वहां सारे कबीले एक हो गए हैं. बावजूद इसके हम उनके मंसूबों को वोटिंग परसेंटेज के जरिए परास्त करेंगे, ताकि आने वाले भविष्य में वो फिर कभी ऐसी हिम्मत न कर सके. वो एक होकर हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश कर रहे हैं.''
इसे भी पढ़ें - प्रदेश की गहलोत सरकार पर गरजे बाबा बालक नाथ, देखिए वीडियो
भाषण का वीडियो सामने आने के बाद तिजारा रिटर्निंग अधिकारी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन पाया, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी को नोटिस देकर उनसे तीन दिनों में जवाब मांगा गया है. गौरतलब है कि भरतपुर जिले में भी कई प्रत्याशियों को आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस दिया जा चुका है. इनमें कामां से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी, वैर से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली, बयाना से भाजपा प्रत्याशी बच्चू बंशीवाल, बसपा के मदन मोहन व निर्दलीय रितु बनावत का नाम शामिल है.