डीग (भरतपुर). उपखंड क्षेत्र के गांव नारायणा कटता में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति की मौत खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले कीड़े के काटने से हुई .जानकारी के मुताबिक मृतक सुघड़ सिंह पुत्र खचेड़ी जाट निवासी सोमवार सुबह 6:30 बजे खेत में चारा काटने गया था. जब उस व्यक्ति को काफी देर हो गई तो घरवालों का ध्यान इस तरफ गया और उन्होंने 9 बजे मृतक के बच्चों को चारा लेने भेजा. बच्चे खेत पहुंचे तो वहां का दृश्य देख हैरान रह गए.
उन्होंने देखा कि व्यक्ति खेत पर बेसुध पड़ा है. इस पर बिना देर किए इसकी सूचना घरवालों को दी. इसके बाद उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: बूंदी में मेडिकल कॉलेज के लिए राज्य सरकार की टीम ने देखी भूमि, चयन पर मंथन जारी
फिलहाल मृतक का शव डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव, परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा मामले को लेकर परिवारजनों ने पुलिस थाने में तहरीर दी है और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.