ETV Bharat / state

तेज आंधी से गिरा टीन शेड का मकान, बोलेरो दबी मलबे में...लाखों के नुकसान का अनुमान - weather change in Rajasthan

भरतपुर के कामां में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली. क्षेत्र में तेज धूल भरी आंधी (Dust storm in Bharatpur) चली, जिससे कई जगह पेड़ धराशाई हो गए. सुनहरा गांव में टीन शेड का मकान गिर गया. इसमें खड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया है. गांव में ट्रांसफार्मर के पोल भी गिर गए. इससे आसपास के गांवों में लाइट चली गई.

Dust storm in Bharatpur
तेज आंधी से गिरा टीन शेड का मकान, बोलेरो दबी मलबे में, लाखों के नुकसान का अनुमान
author img

By

Published : May 1, 2022, 10:26 PM IST

कामां (भरतपुर). रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज धूल भरी आंधी (Dust storm in Bharatpur) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सुनहरा गांव में टीन शेड का मकान गिरने से बोलेरो गाड़ी दब गई. ग्रामीणों का कहना है कि इससे लाखों के नुकसान का अनुमान है. वहीं, मातुकी गांव में दो विद्युत पोल धराशाई हो गए, जिसके चलते कई गांव अंधेरे में डूब गए.

सुनहरा गांव निवासी मूलचंद ने बताया कि रविवार को एक साथ अचानक धूल भरी आंधी आई. एक टीन शेड के मकान में बोलेरो खड़ी थी. आंधी के चलते मकान धराशाई हो गया और गाड़ी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था. इस घटना में मकान में रखा पूरा सामान भी चपेट में आ गया. इसी तरह आंधी के चलते ट्रांसफार्मर पर लगे पोल गिर गए. पोल गिरने से तार टूट गए और आस-पास के गांवों की लाइट चली गई. अन्य स्थानों से भी ग्रामीणों ने तार टूटने की सूचना विभाग को दी. आंधी से कई जगह पेड़ भी नीचे गिर गए. आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी कई स्थानों पर देखी गई.

कामां (भरतपुर). रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज धूल भरी आंधी (Dust storm in Bharatpur) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सुनहरा गांव में टीन शेड का मकान गिरने से बोलेरो गाड़ी दब गई. ग्रामीणों का कहना है कि इससे लाखों के नुकसान का अनुमान है. वहीं, मातुकी गांव में दो विद्युत पोल धराशाई हो गए, जिसके चलते कई गांव अंधेरे में डूब गए.

सुनहरा गांव निवासी मूलचंद ने बताया कि रविवार को एक साथ अचानक धूल भरी आंधी आई. एक टीन शेड के मकान में बोलेरो खड़ी थी. आंधी के चलते मकान धराशाई हो गया और गाड़ी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था. इस घटना में मकान में रखा पूरा सामान भी चपेट में आ गया. इसी तरह आंधी के चलते ट्रांसफार्मर पर लगे पोल गिर गए. पोल गिरने से तार टूट गए और आस-पास के गांवों की लाइट चली गई. अन्य स्थानों से भी ग्रामीणों ने तार टूटने की सूचना विभाग को दी. आंधी से कई जगह पेड़ भी नीचे गिर गए. आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी कई स्थानों पर देखी गई.

पढ़ें: सिरोही : तेज आंधी और बारिश बनी आफत, कारों पर गिरे पेड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.