कामां (भरतपुर). रविवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज धूल भरी आंधी (Dust storm in Bharatpur) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सुनहरा गांव में टीन शेड का मकान गिरने से बोलेरो गाड़ी दब गई. ग्रामीणों का कहना है कि इससे लाखों के नुकसान का अनुमान है. वहीं, मातुकी गांव में दो विद्युत पोल धराशाई हो गए, जिसके चलते कई गांव अंधेरे में डूब गए.
सुनहरा गांव निवासी मूलचंद ने बताया कि रविवार को एक साथ अचानक धूल भरी आंधी आई. एक टीन शेड के मकान में बोलेरो खड़ी थी. आंधी के चलते मकान धराशाई हो गया और गाड़ी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था. इस घटना में मकान में रखा पूरा सामान भी चपेट में आ गया. इसी तरह आंधी के चलते ट्रांसफार्मर पर लगे पोल गिर गए. पोल गिरने से तार टूट गए और आस-पास के गांवों की लाइट चली गई. अन्य स्थानों से भी ग्रामीणों ने तार टूटने की सूचना विभाग को दी. आंधी से कई जगह पेड़ भी नीचे गिर गए. आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी भी कई स्थानों पर देखी गई.
पढ़ें: सिरोही : तेज आंधी और बारिश बनी आफत, कारों पर गिरे पेड़