नदबई (भरतपुर). तहसील के करीब आधा दर्जन गांव में आये तेज अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया. अंधड़ में गांव अस्तल में एक पेड़ गिरने से महिला सुनीता की मौके पर मौत हो गयी. इसके अलावा मकानों की कच्ची दीवार गिरने से अधिक लोग घायल हो गए, इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर नदबई एसडीएम विनोद मीणा और लखनपुर और उच्चैन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंधड़ से हुए नुकसान की जानकारी ली और राहत कार्य के आवश्यक निर्देश दिए. उधर, अंधड़ के दौरान क्षेत्र में करीब 250 विधुत खंभे और सैकड़ों पेड़ टूटकर गिरने से करीब एक दर्जन से अधिक गांव में विधुत सप्लाई ठप हो गयी.
सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बंद हो गया. पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम बचाव कार्य और पेड़ों को हटाकर मार्ग सुचारू करने में जुटी थी. एक ही बार में धराशायी हो गया पेड़, गांव अस्तल निवासी सुनीता पत्नी बनयसिंह कुशवाल अंधड़ के समय खेत में पालतू पशुओं को चरा रही थी. अंधड़ से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गयी, तेज हवा से पेड़ गिरने से महिला उसमें दब गयी. हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उच्चैन सीएचसी पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.